MFOI Samridh Kisan Utsav: देश की लीडिंग एग्रीकल्चर मीडिया हाउस कृषि जागरण और कृषि विज्ञान केन्द्र, कोंडागांव के सयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र, कोंडागांव के परिसर में 14 जून, 2024 को एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी समेत जिले के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स एवं एसीई कंपनी द्वारा प्रायोजित इस समृद्ध किसान उत्सव के मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर भोजराज नाग तथा अध्यक्षता विधायक नीलकंठ टेकाम ने की. वही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृषि जागरण की पहल मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड के ब्रांड अम्बेसडर और एमएफओआई अवार्ड-2023 में रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया (आरएफओआई) अवार्ड से सम्मानित डॉ. राजाराम त्रिपाठी शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान भोजराज नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज दाल, रोटी और चावल है जिसके बिना जीवन यापन करना मुश्किल है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के बारे में बात करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना बहुत जरुरी है जिसके लिए सभी से पेड़ लगाने की अपील की. विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र, पूर्वी बोरगांव, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में आधुनिक तकनीक से खेती कर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. किसान अन्नदाता के रूप में इस संसार का पालनहार है इनका हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है. सूबे के डॉ. राजाराम त्रिपाठी जैसे किसान आधुनिक कृषि पद्धति को अपनाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं.
इस दौरान हरित-योद्धा, कृषि-ऋषि, हर्बल-किंग, फादर ऑफ सफेद मूसली आदि नामों से देशभर में अपनी पहचान बना चुके सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने आंचलिक भाषा में अपना उद्बोधन दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि समूह में खेती करना बहुत जरुरी है. इससे ज्यादा मुनाफा होता है. साथ ही मार्केटिंग करना भी आसान होता है. आगे उन्होंने बताया कि इस डिजिटल युग में मोबाइल, वैज्ञानिकी सलाह और कृषि जागरण जैसे बहुभाषी पत्रिका आदि के माध्यम से भी खेती करने की तरीको में बदलाव किया जा सकता है.
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि प्रवीण बदेशा, तरुण साना, प्रशांत पात्र, बोरगांव सिंगारपूरी सरपंच तथा कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र व प्रगतिशील किसानों से कृषि व कृषि उत्पाद की मार्केटिंग के बारे में परिचर्चा की. कृषि विज्ञान केन्द्र, कोंडागांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. ओम प्रकाश कृषि विज्ञान केन्द्र के रुपरेखा के बारे में बताया और संरक्षित खेती के बारे में जानकारी प्रदान की तथा मछली पालन के विभिन्न तरीको के बारे में किसानों को बताया. वही कृषि जागरण के हिंदी हेड- डिजिटल एंड प्रिंट विवेक कुमार राय ने कार्यक्रम के रुपरेखा के बारे में बताया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुखों ने अपने अपने विभागों में चल रहे योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया. कार्यक्रम में कृषि जागरण से अब्दुस समद, रोहित सिंह और जिले के विभिन्न ग्रामों से किसानों की सहभागीता रही.
Share your comments