अगर आप इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज बेंज ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार mercedes-benz EQS 580 को लॉन्च किया था.
आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार मानी जाती थी, जो एक बार के फुल चार्ज में लगभग 857 किलोमीटर तक दौड़ती थी, लेकिन कंपनी ने इसी के साथ की एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. जिसने इस मॉडल की कार को पीछे छोड़ दिया है. यह दिखने में इतनी सुंदर है कि लोग इसे देखने के बाद इसके दीवाने बन जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक कार का नाम मर्सिडीज बेंज ने Mercedes Benz Vision EQXX रखा है. तो आइए इस कार के फीचर्स व अन्य जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Mercedes Benz Vision EQXX की खासियत
कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप करीब 1000 किलोमीटर तक चला सकते है.
Mercedes Benz Vision EQXX में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं.
कंपनी ने इसके परफॉर्मेंस से ज्यादा एफिशिएंसी पर भी अधिक ध्यान दिया है.
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इसमें 244hp (180kW) का पावर जनरेट करती है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni की इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में रांची से नेपाल तक चलेगी, जानें इसके फीचर्स और कीमत
इसके अलावा इस कार में 100kWh की बैटरी भी दी गई है, जो चार्जिंग स्पीड 900V सपोर्ट करती है.
साथ ही इसमें रेंज को बढ़ाने के लिए रूफ पर सोलर पैनल की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से बैटरी की रेंज एक दिन में लगभग 25KM तक बढ़ जाती है.
इस कार में बोनट पर मर्सिडीज बेंज का लोगो दिया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एयरोडायनामिक डिजाइन की तरह है.
इसके अलावा इसमें आपको फ्लश डोर हैंडल भी दिए गए हैं.
अगर हम इस कार के वजन की बात करें तो यह सिर्फ 1750 किलोग्राम की है. कंपनी ने कार को काफी लाइटवेट बनाया है.
Share your comments