
Garbage Collection: पीएम मोदी का सपना पूरे भारत को ग्रीन इंडिया बनाने का है और ये तभी साकार हो सकता है. जब हर नागरिक अपने भारतीय होने की जिम्मेदारी को समझें. कहने का मतलब यह है कि जिस तरह से लोग सड़कों पर कचरा फेक देते हैं और यहां तक की एमसीडी कर्मचारियों/MCD Employees को यूजर चार्ज नहीं देते हैं. ऐसे में अब भारत सरकार ने एक बढ़ा कदम उठाया है, जो फिलहाल दिल्ली में लागू किया गया है. दिल्ली नगर निगम/Delhi Municipal Corporation के द्वारा अब से दिल्लीवासियों से हर महीने MCD यूजर चार्ज (MCD User Charge) लिया जाएगा.
बता दें कि यह चार्ज 50 रुपए से लेकर 200 रुपये तक हो सकता है, जो कि दिल्लीवासियों को प्रति माह देना अनिवार्य होगा. सफाई को लेकर यह फैसला ठोस कचरा प्रबंधन-2018 उपनियम के तहत 7 साल बाद लिया गया है. आइए जानते हैं कि किस- कितना यूजर चार्ज देना होगा.
रिहायशी संपत्ति यूजर चार्ज (Residential Property User Charges)
- 50 वर्ग मीटर तक की संपत्ति वालों को 50 रुपये तक यूजर चार्ज भरना होगा.
- 50 से 200 वर्ग मीटर तक की जिसकी जमीन होगी. उससे यूजर चार्ज 100 रुपये वसूला जाएगा.
- अगर किस की जमीन 200 वर्ग मीटर से अधिक होगी उसको 200 रुपये यूजर चार्ज देना होगा.
- इसके अलावा, स्ट्रीट वेंडर से सिर्फ 100 रुपये हर महीने लिए जायेगे.
व्यापारिक संपत्तियों से कितना मासिक यूजर चार्ज (Commercial Properties Monthly User Charges)
- जिन लोगों का अपना खुद का कारोबार है. जैसे-दुकानें, रेस्टोरेंट्स उन सभी से 500 रुपये तक चार्ज करना होगा.
- जो लोग गेस्ट हाउस, धर्मशाला, हॉस्टल,बैंक, कोचिंग कक्षाएं, क्लीनिक व लैब चलाते हैं. उनको 2,000 रुपये तक यूजर चार्ज देना होगा.
- वहीं 50 से अधिक सीट वाले रेस्तरां और 3 स्टार होटल चलाते हैं. उनसे चार्ज 3000 हर महीने किया जाएगा.
- बड़े 3 स्टार से अधिक वाले होटल और वेडिंग पार्टी हॉल का काम करते हैं. उन सभी से 5,000 रुपए यूजर चार्ज लिया जाएगा.
निगम को कर देना कब होता है?
वही, अगर हम निगम कर की बात करें, तो उन्हें साल में एक बार ही कर देना होता है. उपनियमों के तहत रिहायशी और व्यावसायिक संपत्तियों के क्षेत्रफल के हिसाब से यूजर चार्ज लेने का प्रावधान है. दरसअल, सालभर में संपत्तिकार और लोगों को ये चार्ज भरना होता है. इसे जुड़ी अधिक जानकारी आपको नगर निगम के आधिकारिक पोर्टल पर मिल जाएगी.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments