1. Home
  2. ख़बरें

महिंद्रा ट्रैक्टर्स और महाराष्ट्र सरकार ने गढ़चिरौली में कौशल विकास केंद्र शुरू करने के लिए की साझेदारी

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ गढ़चिरौली में कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता किया. यह पहल ग्रामीण युवाओं को उद्योग-तैयार कौशल सिखाकर रोजगार और आजीविका के अवसर बढ़ाएगी. केंद्र में ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी से जुड़ा आधुनिक प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा.

KJ Staff

भारत के नं. 1 ट्रैक्टर ब्रांड महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर गढ़चिरौली में एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता किया है. यह समझौता मुंबई में महिंद्रा ट्रैक्टर्स, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग (DVET) और महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसायटी (MSSDS) के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में हस्ताक्षरित हुआ.

यह कौशल विकास केंद्र महिंद्रा ट्रैक्टर्स, DVET और MSSDS की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य गढ़चिरौली के ग्रामीण युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देना है. इसका मुख्य फोकस युवाओं को उद्योग-तैयार कौशल से लैस करना और स्थानीय आजीविका को प्रोत्साहित करना है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा कौशल विकास को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाए जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस अवसर पर वीजय नकरा, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के प्रेसिडेंट ने कहा, “महाराष्ट्र न केवल एक अग्रणी औद्योगिक केंद्र है, बल्कि कृषि क्षेत्र की प्रगति से भी गहराई से जुड़ा हुआ राज्य है. गढ़चिरौली में ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है. हम मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं, जहां ग्रामीण समुदायों का उत्थान हो और ग्रामीण समृद्धि को सशक्त बनाया जा सके.”

गढ़चिरौली में स्थापित होने वाले इस ट्रैक्टर स्किल डेवलपमेंट सेंटर के माध्यम से महिंद्रा ट्रैक्टर्स ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी में अपनी विशिष्ट उद्योग विशेषज्ञता लेकर आएगा. साथ ही, यह केंद्र कौशल विकास में उत्कृष्टता की दिशा में एक ठोस कदम होगा. यहां छात्रों को एक संरचित पाठ्यक्रम मिलेगा, जिसे श्रेष्ठ प्रशिक्षकों द्वारा आधुनिक तकनीकी उपकरणों और व्यावहारिक अनुभव के साथ सिखाया जाएगा. यह पहल रोजगार के अनेक अवसर खोलेगी, जिनमें मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में असेंबली से जुड़े कार्य और डीलरशिप पर बिक्री एवं सेवा से जुड़ी भूमिकाएं शामिल हैं.

English Summary: mahindra tractors partners Maharashtra government skill development center gadchiroli Published on: 12 September 2025, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News