1. Home
  2. ख़बरें

किसान ने शुरू किया अनोखा स्टार्टअप, खोला अपना बकरी बैंक

पैसों के लेन-देन के लिए आप बैंक तो जाते ही रहते होंगे, लेकिन क्या आप कभी बैंक बकरी लेने के लिए गए हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको बकरी बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं.

सिप्पू कुमार
बकरी बैंक
बकरी बैंक

पैसों के लेन-देन के लिए आप बैंक तो जाते ही रहते होंगे, लेकिन क्या आप कभी बैंक बकरी लेने के लिए गए हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको बकरी बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं.

अकोला में है बकरी बैंक

महाराष्ट्र के अकोला क्षेत्र में एक बैंक है, जहां बकरियों का लेन-देन किया जाता है. इस बैंक का नाम है गोट बैंक ऑफ कारखेड़ा. दो साल पहले ही खोले गए इस बैंक को इतनी कामयाबी मिली है कि यह स्टार्टअप से जुड़े कई आवार्ड जीत चुकी है.

इतने रूपए में मिलती है बकरी

इस बैंक को नरेश देशमुख नाम के एक किसान ने खोला है. बता दें कि बकरी बैंक की सहायता से क्षेत्र के किसान और मजदूर बड़ी आसानी से सिर्फ 1200 रुपए के लोन एग्रीमेंट के साथ गर्भवती बकरी ले सकते हैं. इसमें किसानों को भी यह भरोसा देना होता है कि 40 महीनों के अंदर वो बकरी के चार बच्चों के साथ बैंक को वापस करेंगें.

किस तरह चलाता है बकरी बैंक

नरेश देशमुख इस बैंक को भी सामान्य बैंक की कार्य प्रणाली के अनुसार ही चलाते हैं. वो बताते हैं कि अकोला क्षेत्र में इस समय बकरी बैंक के 1200 से अधिक डिपॉजिटर्स हैं, इस बात का ख्याल रखा जाता है कि एक निश्चित समय में बकरी निकालने वालो की संख्या डिपॉजिटर्स से अधिक न हो पाए.

पूरे भारत में 100 बकरी बैंक खोलने की योजना

नरेश देशमुख का सपना है कि वो अगले दस सालों के अंदर पूरे भारत में बकरी बैंक खोल सकें और अधिक से अधिक किसानों की मदद कर सकें. फिलहाल वो एक साल के अंदर ही महाराष्ट्र में 100 से अधिक बकरी बैंक खोलने की योजना बना रहे हैं.

English Summary: Maharashtra farmer starts unique Goat Bank and provide loan on goat Published on: 04 February 2021, 05:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News