Maha Navami 2022: शारदीय नवरात्रि में नौ दिन तक जगत जननी जगदंबा की विशेष पूजा-आराधना की जाती है, जिसमें महा-अष्टमी और महानवमी का खास महत्व होता है. इन्हीं में से एक आज नवरात्रि का महानवमी मनाया जा रहा है.
नवरात्रि के नौवें दिन यानी महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. मां सिद्धिदात्री को देवी दुर्गा का नौवा रूप माना जाता है. महानवमी के साथ ही आज नवरात्रि का समापन हो जायेगा. मान्यता है कि नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विशेष उपासना कर कई सिद्धियां प्राप्त की जा सकती है.
हालांकि आपको महानवमी के दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. क्योंकि ये गलतियां आपकी उपासना पर भारी पड़ सकती है और माता नाराज हो सकती है. तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें आज भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
1.आज यानी महानवमी के दिन मां दुर्गा के रूप की पूजा जरूर की जाती है, लेकिन इस दिन भगवान शिव की पूजा नहीं करने की सलाह दी जाती है.
2.महानवमी के दिन कोई भी नया काम शुरू नहीं करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि नवमी तारीख को खाली तारीख माना गया है. ऐसे में मान्यता है कि आज के दिन जिस भी काम की शुरुआत की जाती हैं वो असफल हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2022: हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की तिथि और शुभ मुहूर्त
3. महानवमी में भूलकर भी लौकी नहीं खाएं. कहा जाता है कि आज हलवा, पूरी और चने का सेवन करना चाहिए.
4. आज के दिन कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए और संभलकर शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि आज आक्रामकता बढ़ी रहती है.
5. आज हवन जरूर करना चाहिए. क्योंकि इसके बिना नवरात्रि का पूजा-पाठ अधूरा माना जाता है. हालांकि, हवन के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना होता है कि हवन सामग्री कुंड के बाहर नहीं जाना चाहिए.
6. आज काले कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है कि आज मां सिद्धिदात्री का प्रिय रंग बैंगनी या जामुनी रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
Share your comments