मध्यप्रदेश सरकार आय दिन अपने राज्य के लोगों के लिए कई घोषणाएं करती रहती है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की बहनों के लिए लाडली बहना योजना की शुरूआत की है.
जिसके तहत राज्य की गरीब तबके की बहनों को 1000 रुपए की मासिक राशि दी जाएगी. इस योजना में अर्जित राशि से बहनें और महिलाएं अपने भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी, साथ ही अपने परिवार में कुछ हद तक आर्थिक सहायता कर पाएंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस योजना के तहत बहनों के खातों में राशि हस्तांतरित होनी शुरू हो जाएगी.
लाडली बहना योजना में हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया. जिसके तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए की राशि भेजी जाएगी, यानि कि साल में 12 हजार रुपए सीधे बहनों के खाते में पहुंच जाएंगे. खबरों की मानें तो यह योजना 5 साल तक चलाई जाएगी, जिसके जरिए सरकार महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए हस्तांतरित करेगी.
अब लाड़ली बहना योजना...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2023
नर्मदा जयंती पर बुधनी में नर्मदा तट के पावन स्थल पर बताते हुए प्रसन्नता है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब लाड़ली बहना योजना शुरू होगी, जिसमें निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की मेरी बहनों को ₹1000/माह यानी हर साल ₹12 हजार दिए जाएंगे। pic.twitter.com/a8l3J106pW
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
-
लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं, जिसमें सबसे पहले है कि इस योजना का लाभ केवल उन बहनों को मिलेगा जो टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं. यानि कि साफ है सरकार गरीब और मध्यवर्ती बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना चला रही है.
-
इसके अलावा लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए महिला को मध्य प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है.
-
खास बात यह कि इसका लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाओं को मिलेगा.
राज्य की 1 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ
लाडली बहना योजना की घोषणा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार को 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च इस योजना से उठाना पड़ेगा. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार सालाना 12000 करोड़ रुपए इस योजना के लिए खर्च करेगी. यानि कि हर महीने मगभग 1 करोड़ बहनों के खाते में 1000 रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी.
ये भी पढे़ेंः रक्षाबंधन पर भाई- बहनों को भेजें ये मजेदार Funny संदेश
तो वहीं मुख्यमंत्री का दावा है कि लाडली बहना योजना के तहत राज्य की 65 फीसदी महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. खास बात यह कि लाभार्थियों में अधिक संख्या ग्रामीण महिलाओं की होगी.
Share your comments