1. Home
  2. ख़बरें

खेतों से राजधानी तक लहराया तिरंगा, मां दंतेश्वरी हर्बल समूह ने गणतंत्र दिवस को बनाया जनउत्सव

गणतंत्र दिवस पर मां दंतेश्वरी हर्बल समूह ने खेतों से राजधानी तक सभी परिसरों में एक साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया. किसानों, कर्मचारियों और महिला समूहों की सहभागिता से यह आयोजन जनउत्सव बना, जिसने कृषि, अनुसंधान और स्वदेशी उद्यम को राष्ट्रसेवा से जोड़ा.

KJ Staff
republic day
मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के सभी फार्मों, शोध केंद्रों, प्रसंस्करण इकाइयों एवं कार्यालय परिसरों में ध्वजारोहण कर दिया गया राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश

कोंडागांव/रायपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के सभी फार्मों, शोध केंद्रों, प्रसंस्करण इकाइयों एवं कार्यालय परिसरों में एक साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश दिया गया. खेतों, वनों, उद्योग परिसरों और राजधानी कार्यालय तक लहराता तिरंगा यह दर्शा रहा था कि देश निर्माण की धड़कन मिट्टी से निकलती है.

चिकलपुटी स्थित मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म एवं रिसर्च सेंटर में समूह की अध्यक्ष दसमति नेताम ने ध्वजारोहण किया.

डीएनके कोंडागांव स्थित हर्बल इस्टेट में समाजसेवी संस्था संपदा की सचिव शिप्रा त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया.

जिला उद्योग केंद्र कोंडागांव स्थित प्रसंस्करण इकाई में संस्था के निदेशक अनुराग कुमार द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ. राजनगर बस्तर स्थित मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म के  खेत पर इंजी.ऋषिराज के द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

वहीं राजधानी रायपुर कार्यालय में 'एमडी बोटैनिकल्स' की सीईओ एडवोकेट अपूर्वा त्रिपाठी तथा केविन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इन आयोजनों में समूह से जुड़े सैकड़ों किसान, कर्मचारी, महिला समूहों की सदस्याएं एवं युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए. सभी परिसरों को तिरंगे झंडों एवं विद्युत झालरों से सजाया गया तथा बच्चों व उपस्थित नागरिकों को मिष्ठान वितरण किया गया. कारक्रम को सफल बनाने में दसमति नेताम,बलई चक्रवर्ती, कृष्णा नेताम, शंकर नाग, घनश्याम नाग, सोमन बघेल, सीताराम नाग,हिरदूराम ,सियाबती,फूलो बाई, बिलची बाई, शामबती, रूस्तम के साथ ही प्रवीन कुमार, धर्मराज शर्मा, डॉ. सुमंता रक्षित, सुरेन्द्र प्रधान, संजय साहू, नीलम, परमेश्वरी साहू, शांति तेलम, कल्याणी साहू, चरणजीत भारती, राम ठाकुर, पीयूष सिंह आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा.

इन कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि कृषि, अनुसंधान और स्वदेशी उद्यम के माध्यम से राष्ट्रसेवा भी गणतंत्र की सच्ची अभिव्यक्ति है.

English Summary: ma danteshwari herbal group celebrates republic day across chhattisgarh Published on: 27 January 2026, 11:39 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News