1. Home
  2. ख़बरें

LPG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ा इजाफा, कल से नई दरें लागू होंगी

LPG Gas Update: केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है. अब दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपए हो गई है. यहां जानें नई रेट की पूरी लिस्ट

लोकेश निरवाल
lpg
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी (सांकेतिक तस्वीर)

LPG Gas Cylinder New Price: आम जनता को एक और महंगाई का झटका लगा है. केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है. अब दिल्ली में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो गई है. इस फैसले की जानकारी पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दी. मंत्री ने कहा कि यह निर्णय वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और एलपीजी सप्लाई लागत को देखते हुए लिया गया है. हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत में अभी भी एलपीजी के दाम कई देशों की तुलना में कम हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस फैसले के बाद आम जनता को राहत देने के लिए क्या कदम उठाती है.

आइए जानते हैं देशभर में गैस सिलेंडर के नए दाम/New Price of Gas Cylinder की पूरी लिस्ट...

मार्च में मिली थी राहत

गौरतलब है कि आखिरी बार 8 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की थी. तब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 903 रुपए से घटकर 803 रुपए हो गई थी. उस राहत के बाद अब फिर से कीमतों में बढ़ोतरी ने आम गृहिणियों की चिंता बढ़ा दी है.

किस शहर में कितने दाम?

  • दिल्ली: ₹853
  • कोलकाता: ₹880
  • मुंबई: ₹857
  • चेन्नई: ₹868

देशभर में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम/Commercial Cylinder Price

  • दिल्ली: 19 किलो का सिलेंडर 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये का हो गया है.
  • कोलकाता: 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये का हो गया है.
  • मुंबई: 1771 रुपये से घटकर 1756 रुपये का हो गया है.
  • चेन्नई: 1980.50 रुपये से घटकर 1966 रुपये का हो गया है.
English Summary: LPG Price Hike gas cylinder prices increased Rs 50 new rates will be applicable from tomorrow Published on: 07 April 2025, 04:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News