LPG Price Hike: देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उपभोक्ताओं को मंहगाई का तगड़ा झटका लगा है. सभी राज्यों में मतदान खत्म होते ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर अपडेट की गई कीमतों के मुताबिक, यह बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है और इसके रेट में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है.
आज 1 दिसंबर 2023 से आपको राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पिछले महीने एलपीजी गैस की कीमत 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी. हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी आम रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को न तो राहत मिली है और न ही इनके गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव हुआ है.
कहां कीतनी बढ़े दाम
IOLC की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 1796.50 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1908.00 रुपय, मुंबई में 1749.00 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये में मिलेगा. कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं.
पिछले महीने भी मंहगा हुई था गैस सिलेंडर
बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में ये दूसरी बढ़ोतरी है. पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से अधिक की वृद्धि हुई थी. यह वृद्धि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई थी. 1 नवंबर को देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया था और इस दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा था. 1 अक्टूबर को एलपीजी की कीमत 1731.50 रुपये थी, जबकि 1 नवंबर को इसकी कीमत 101.50 रुपये बढ़कर 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी.
बाहर खाना होगा अब महंगा
कमर्शियल गैस के महंगा होने के परिणामस्वरूप, भोजन और होटल उद्योग पर इसका अधिक प्रभाव होगा. आम जनता के लिए रेस्टोरेंटों में खाना खाना और पीने की वस्तुएं महंगी होंगी, और उनके बाहर खाने पर होने वाला खर्चा भी महंगा होगा. यानी कहीं न कहीं इसका असर आम उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा.
Share your comments