गैस सिलेंडर पर आम लोगों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है. अब बहुत जल्दी ही ग्राहक 50 से 100 रुपए में भी एलपीजी गैस भरवा सकेंगें. सरल शब्दों में कहें तो इसका सबसे अधिक फायदा लोअर मिडिल क्लास को होगा जो पैसों के अभाव में भी पूरा सिलेंडर भरवाने की जगह कम पैसों में जरूरत के मुताबिक गैस भरवा पाएगा.
इतना ही नहीं बढ़ते हुए एलपीजी सिलेंडरों को देखते हुए सरकार अब ग्राहकों को लोन भी देने जा रही है. मतलब साफ है कि इस कदम से अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ ऊर्जा से जोड़ा जा सकेगा. उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए लोन की सुविधा
क्यों लिया गया फैसला
विशेष तौर पर ग्रामीण महिलाओं तक एलपीजी सेवा पहुंचाने के लिए सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई है. इससे लाभार्थियों को जोड़ने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है. लेकिन मौके पर सिलेंडर खरीदने के लिए लोगों को अधिक पैसा देना होता है. जिस कारण लोग सिलेंडर खरीदने से कतराने लगे हैं. इसी स्थिति को दूर करने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है. हालांकि अभी इसे मात्र प्रयोग के तहत शुरु किया गया है.
कम हुए एलपीजी के दाम
मार्च का महीना आम लोगों के लिए राहत लेकर आया है. देश की तमाम तेल एवं गैस वितरण कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम कम करने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक घरेलू एवं कॉमर्शियल सिलेंडर पर 53 रुपये तक भाव कम किए गए हैं. नई दरों को 10 तारीख से ही लागू कर दिया गया था. इस बारे में इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर एक रेट चार्ट भी प्रकाशित किया गया है. यह रेट चार्ट संशोधित दामों के बारे में है.
Share your comments