1. Home
  2. ख़बरें

LPG Cylinder Price: छठ पर खुशखबरी! कम हुए LPG सिलेंडर के दाम, यहां चेक करें नई कीमतें

महंगाई के इस दौर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने लोगों को राहत दी है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देशी की राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर 2023 को 19 KG वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1,833 रुपये थे, वही अब 17 नवंबर 2023 को दाम घटाकर 1,755.50 रुपये कर दिया गया है.

बृजेश चौहान
कम हुए LPG सिलेंडर के दाम. (Image Source: Getty Images)
कम हुए LPG सिलेंडर के दाम. (Image Source: Getty Images)

LPG Cylinder Price: छठ के त्योहार के दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को बड़ी राहत दी है. देश के 4 बड़े महानगरों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर कम हो गए हैं. यह नई कीमतें सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 17 नवंबर से लागू कर दी हैं. जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए से अधिक की कमी आई है. गैस सिलेंडर की कीमतें घटाने के बाद दिल्ली महानगर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 57.50 रुपए प्रति सिलेंडर घट गई है. जिसके बाद 19 किलोग्राम वाले नीले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1775.50 रुपए हो गई है. जबकि, इसकी कीमत 1 नवंबर को 1,833 रुपए थी.    

मुंबई-कोलकाता में भी कम हुए दाम    

दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कम हुई हैं. कोलकाता में अब इसकी कीमत 1885.50 रुपए है. वहीं, मुंबई में ये 1,728 रुपए और चेन्नई में 1942 रुपए में बिक रहा है. 1 नवंबर को कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,943 रुपए, मुंबई में 1,785.50 रुपए और चेन्नई में 1,999.50 रुपए थी.

कुछ ही दिनों पहले ही बढ़े थे दाम

बता दें कि सरकार ने 15 दिन पहले यानी 1 नवंबर को ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 101.50 रुपए की वृद्धि की थी. जबकि उससे पहले अक्टूबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1731.50 रुपए, कोलकाता में 1839.50 रुपए, मुंबई में 1684 रुपए और चेन्नई में 1898 रुपए का था.

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

वहीं, लाल रंग वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में अगस्त के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि अब सरकार इस पर 200 रुपए की सब्सिडी दे रही है. इसलिए दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए में मिल रहा है.घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इससे पहले बदलाव मार्च 2023 में हुआ था.इसके अलावा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सरकार पहले से 200 रुपए की छूट दे रही थी. फिर इस पर पहले 200 रुपए और बाद में कुल 300 रुपए कर दी गई. इस वजह से उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 603 रुपए हो गई है.

English Summary: LPG Cylinder Price Cut off by 50 rupees on Chhath LPG check new prices here commercial gas cylinder price Published on: 17 November 2023, 05:25 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News