सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसी बकरी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर आप चकित रह जाएंगे. जी हां, इस बकरी के कान इतने बड़े हैं कि वो फर्श को भी छू जाते हैं.
क्या आपने देखा लंबी कान वाली बकरी की तस्वीरें? (Long eared goat viral photos)
पाकिस्तान में एक ऐसी बकरी पैदा हुई है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा वायरल हो रही हैं कि अब वो दुनियाभर में पॉपुलर हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान के कराची में बकरी पालने वाले मुहम्मद हसन नरेजो तब चकित हो गए, जब उनके यहां एक बकरी लंबे कानों के साथ पैदा हुई.
लंबे कानों के साथ पैदा हुई बकरी की तस्वीरें वायरल (Pictures viral of goat born with long ears)
बता दें कि पाकिस्तान में जन्मी इस बकरी के कानों की लंबाई करीब-करीब 19 इंच यानी की 46 सेमी है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन सकता है.
जन्म के साथ ही लंबी कान वाली बकरी हुई पॉपुलर
इस बकरी का नाम सिम्बा बताया जा रहा है. इसका जन्म 5 जून को सिंध में हुआ. बता दें कि जन्म के साथ ही ये स्थानीय मीडिया में छा गई और अब धीरे-धीरे ये दुनियाभर में पॉपुलर हो गई है.
ये खबर भी पढ़ें : Goat Farming: बकरियों को रोग से बचाने के लिए करवाएं टीकाकरण, नहीं होगा नुकसान
न्युबियन नस्ल की है वायरल होने वाली बकरी
बकरी के मालिक का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मेरी बकरी का नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जायेगा. आपको बता दें कि इस बकरी की नस्ल न्युबियन है.
इस नस्ल लंबे कानों वाली बकरी के तौर पर जानी जाती है, लेकिन न्युबियन के मुताबिक भी सिम्बा के कान काफी अधिक लंबे हैं, तभी तो इसका जन्म होते ही ये सोशल मीडिया की दुनिया में छा गई है.
Share your comments