मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में कोरोना संकट के बीच एक और मुसीबत किसानों के लिए आई है. दरसल जिले में टिड्डी दल के रूप में आई एक और मुसीबत आन पडी है. मंदसौर जिले में लाखों की तादात में टिड्डी दल ने एक बार फिर किसानों के खेतों और पेड़ों पर हमला कर दिया. खेतों में खड़ी फसल ,सब्ज़ियाँ ,पशु आहार को चट कर जाने वाली टिड्डियां किसानों को परेशान कर रही हैं. मैदानी स्तर पर जुटे जिले के अधिकारियों और केंद्रीय टिड्डी दल ने टिड्डियों के मूवमेंट को लेकर पहले ही मैदानी स्तर पर जूट गए थे. रात भर के प्रयासों के बाद अमले ने फायर फाइटर स्प्रे मशीनों की सहायता से 30 फ़ीसदी टिड्डियों का खात्मा कर दिया.
तस्वीरे मल्हारगढ़ तहसीलों के ग्रामीण इलाकों की है.
प्रशासन द्वारा गांव में बैंड और ढोल बजवा कर टिड्डियों को भगाया गया तो वही गांव वालों को बचाव के सुझाव भी दिये गए. जिले के 75 हजार किसानों को मैसेज के माध्यम से पहले ही अलर्ट कर दिया था. टिड्डियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार का विशेष दल भी टिड्डियों के मूवमेंट के साथ इनके सफाए में जुटा हुआ है . केंद्रीय टिड्डी दल लगातार टिड्डियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं जहां इनका रात में पड़ाव होता है. कीटनाशक और स्प्रे मशीन की सहायता से टिड्डी को मार दिया जाता है जल्द ही टिड्डियों का यह दल मंदसौर जिले की सीमा से अब दूसरी और प्रवेश करेगा जहां स्थानीय प्रशासंन को आगाह कर दिया गया है .
नीमच जिले के बाद अब मन्दसौर जिले में भी टिड्डि दल आ चुका है
-
Food and Agriculture Organization of the United Nations (FAO) विभाग द्वारा एक रिपोर्ट में पाया है ये टिड्डियाँ फसलों के साथ साथ पेड़ों और पशुओं के आहार को भी खाकर नष्ट कर देती है.
-
टिड्डियों का आतंक अब मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल गया है सूचना अनुसार आज मप्र के नीमच में टिड्डियों का झुंड देखने को मिला है.
-
मन्दसौर और नीमच जिला राजस्थान सीमा से लगा है. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
-
किसानों के खेत तो ख़ाली है परन्तु पशुओं के आहार और सब्ज़ियों को भी टिड्डियाँ नष्ट कर सकती है.
-
इसकी संख्या लाखों में होती है राजस्थान के किसान टिड्डियों से काफी परेशान हो गए है अब लगता है टिड्डियों का खौफ मप्र में दस्तक देगा.
देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है अब ये आफ़त
किसानों के हालात lock down ने पहले ही ख़राब कररखा है उपज का दाम नहीं और ये टिड्डियों के काले बादल गाँवों से अब शहर की और टिड्डियों का रुख़ हो गया है प्राप्त जानकारी से नीमच शहर में भी टिड्डियाँ देखी गई और मन्दसौर जिले के आसपास के इलाक़े में टिड्डी दल को देखा गया. टिड्डियों का खौफ से प्रशासन भी हैरान है की टिड्डियों का दल कितना बड़ा है और कितने दल मप्र में आ गए है. एक तरफ़ कोरोना का खौफ है तो दूसरी और इस टिड्डियों का डर. प्रशासन द्वारा टिड्डी दल पर क़ाबू करने करने लिए पूरी टीम काम कर रही है कुछ दलो का ख़ात्मा कर दिया गया है. कई टिड्डी दल मन्दसौर और नीमच जिले में राजस्थान से आए है जल्दी ही टिड्डियों का ख़ात्मा कर दिया जाएगा.
Share your comments