केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग को एक समान करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती रहती है, ताकि इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं, बच्चों, किसानों, श्रमिकों और अन्य वर्ग के लोगों को वित्तीय और सामाजिक सहायता मिल सके. इसके लिए राशन कार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके तहत देशभर के लाखों लोगों को मुफ्त में राशन की सुविधा दी जाती है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना महामारी के बाद सरकार ने देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन बांटा है.
वहीँ दूसरी ओर समाज के कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस फिराक में रहते हैं कि कैसे किसी भी योजना का दुरूपयोग किया जाए. नतीजतन जो पात्र लोग होते हैं उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है.
ऐसे में सही लोगों को योजना का लाभ मिल सके, इसलिए सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. पहले सरकार ने 31 मार्च 2022 की समय सीमा तय की थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है. अगर आपने अभी तक आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो जल्द से जल्द कर लें. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने अधिसूचना जारी कर लोगों को यह जानकारी दी है.
आधार और राशन कार्ड को लिंक करना क्यों जरूरी है?
कोरोना काल में देश में कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके पास अलग-अलग राज्यों के राशन कार्ड थे, लेकिन पलायन के दौरान उन्हें अपने गृह राज्य लौटना पड़ा. तब से सरकार ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड ' के तहत देश के हर राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का आदेश दिया, ताकि लोगों को राज्य नहीं बल्कि राष्ट्र के आधार पर राशन मिल सके. तब से दोनों को लिंक करना अनिवार्य हो गया है.
ये भी पढ़ें: किसानों को 50% का सीधा अनुदान, जानें आपको मिलेगा या नहीं?
आधार राशन कार्ड को कैसे लिंक करें -
-
ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से दोनों को लिंक करने के लिए आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
-
स्टार्ट नाउ ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पता भरें.
-
इसके बाद अपने राज्य और जिले का पता भरें.
-
इसके बाद 'राशन कार्ड लाभ' विकल्प चुनें.
-
इसके बाद, आधार, राशन नंबर और ई-मेल पता भरें.
-
इसके बाद, ओटीपी आधार से जुड़ा एक पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ आएगा , जिसे दर्ज करना होगा.
Share your comments