1. Home
  2. ख़बरें

LIC Money Back Policy: इस पॉलिसी में 63 रुपए निवेश करने पर मिलेगा 5 लाख से ज्यादा, जानें पूरी स्कीम

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Company of India ) यानी एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना ग्राहकों को कई प्रकार के फायदे प्रदान करता है. एलआईसी पॉलिसी को हर वर्ग (Category) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. यह कंपनी कई सालों से सरकार द्वारा संचालित है और इसमें पैसा डूबने का चांस भी कम है इसलिए ही इस कंपनी में करोड़ों लोगों का भरोसा बना हुआ है.

मनीशा शर्मा

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Company of India ) यानी एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना ग्राहकों को कई प्रकार के फायदे प्रदान करता है. एलआईसी  पॉलिसी को हर वर्ग (Category) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. यह कंपनी कई सालों से सरकार द्वारा संचालित है और इसमें पैसा डूबने का चांस भी कम है इसलिए ही इस कंपनी में करोड़ों लोगों का भरोसा बना हुआ है.

आज हम आपको एलआईसी (LIC) की 20 वर्षीय नया मनी बैक प्लान (New Money Back Plan) के बारे में बताएंगे.  जिसमें आप रोजाना 63 रुपए  निवेश (Invest)  कर 5 लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा पा सकते हैं. इस पॉलिसी में आपको मृत्यु लाभ (Death benefit) और मनी बैक (Money Back) की भी गारंटी दी जाएगी है.

अगर आप 25 वर्ष की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान (Term Plan)  के साथ 3 लाख का सम एश्योर्ड विकल्प चुनते है तो आपको 15 साल तक प्रति दिन 63 रुपए निवेश करने होंगे (पहले वर्ष  65 रुपए प्रति दिन). इस तरह आपको कुल 3,50,133  रुपए निवेश करने होंगे.यह राशि मैच्योर होने पर 5 लाख 46 हजार रुपए होगी.

उम्र सीमा(Age Limit)

यह एक नॉन-लिंक प्लान (Non-link Plan) है.अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हो तो इसके लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 13 से अधिकतम  50 वर्ष होनी चाहिए है.

इस पॉलिसी  में आपको लोन की सुविधा नहीं मिलेगी.इसके लिए न्यूनतम सुनिश्चित राशि (Sum Assured ) 1 लाख रुपए तय किया गया है इससे कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं रखी गई है. आप जितना चाहे अधिकतम उतने का करवा सकते है.

English Summary: LIC Money Back Policy: If you invest 63 rupees in this policy, you will get a profit of more than 5 lakhs, know the whole scheme Published on: 04 May 2020, 04:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News