उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आपने कम पढ़ाई की है और इस वजह से अच्छा रोजगार नहीं मिल पा रहा है, तो पशुपालन विभाग ने डेयरी व पशु आहार से संबंधित स्वरोजगार देने की नई पहल की है. अगर आप भी पैसा कमाने की चाहत रखते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश का पशुपालन विभाग युवाओं को पशु क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण देने की सहयता प्रदान कर रहा है. आप भी इसका लाभ उठा कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. केंद्र सरकार की समंवित स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी या पशुपालन से संबंधित कारोबार के लिए ऋण दिया जायेगा. इस योजना के तहत आप भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम के जरिये आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://ahidf.udyamimitra.in/ पर आवेदन करना होगा. इसका अलावा आप पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805141 पर भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें छोटे उद्योग से लेकर बड़े उद्योग लगाने के लिए आवेदन किया जा सकता है.
मिली जानकरी के अनुसार, डेयरी, पशु आहार से संबंधित प्रोजेक्टर बनाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके आवेदन की स्वीकृत के बाद संबंधित बैंक आपको योजना के अनुरूप ऋण देगा.
इस खबर को भी पढें - पशुपालन के लिए 7 लाख रुपये तक का लोन और 25% सब्सिडी भी, पढ़ें पूरी खबर
उद्देश्य (Objective )
राज्य के युवाओं को व्यापार करने का मौका एवं बेरोजगारी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने इस तरह की पहल की है. यह पहल युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी साबित होगी.
प्रेजेक्ट के आधार पर ऋण मिलेगा (Loan Will Be Given On Project Basis)
पशुपालन से संबंधित प्रोजेक्ट के आधार पर युवाओं को ऋण की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा बैंक आपके प्रोजेक्ट के अनुसार ही ऋण देगा. इस ऋण में ब्याज पर तीन प्रतिशत की छूट होगी, जिसे पशुपालन विभाग वहन करेगा.
Share your comments