राज्य सरकार ने चकबन्दी लेखपाल पद के लिए भारी संख्या में भर्तियां निकाली है. जिसका आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर भर सकते है. गौरतलब है कि इसके आवेदन फार्म 5 अप्रैल, 2020 तक जमा किए जा सकेंगे। इन पदों के लिए वेतन चयनित उम्मीदवारों के मापदंड के हिसाब से ही निर्धारित किया जाएगा.
पदों का पूरा विवरण
पद का नाम- चकबन्दी लेखपाल
पदों की संख्या- 6000
नौकरी का स्थान– उत्तरप्रदेश
आयु सीमा (Age Limit)
इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
पंजीकरण की विधि (Registration Method )
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑनलाइन http://www.upsssc.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते है.
शैक्षिक योग्यता
इसके लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वी कक्षा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
इसके लिए उमीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार कौशल के आधार पर किया जायेगा.
इतने पदों पर होगी वैकेंसी :
सामान्य श्रेणी (General Category ) – 1002
SC श्रेणी (SC Category) -362
स्वतंत्रा सेनानी(Freedom fighter )- 27
विकलांग (Handicapped) -54
महिला (Women) -272
पूर्व सैनिक (Former serviceman) – 68
आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग(General Category ) : 160+ ऑनलाइन फीस (25) – कुल 185 रुपये प्रति व्यक्ति
ओबीसी श्रेणी: 160+ ऑनलाइन फीस (25) – कुल 185 रुपये प्रति व्यक्ति
SC श्रेणी: 70+ ऑनलाइन फीस (25) – कुल 95 रुपये प्रति व्यक्ति
ST श्रेणी: 70+ ऑनलाइन फीस (25) – कुल 95 रुपये प्रति व्यक्ति
PH श्रेणी: 0 + ऑनलाइन फीस (25) – कुल 25 रुपये प्रति व्यक्ति
फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान / एसबीआई ई चालान के द्वारा भी कर सकते है.
Share your comments