1. Home
  2. ख़बरें

31 एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तिथि

बिहार में 31 एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हुई है. भारत सरकार के ई-पोर्टल पर 28 जनवरी से 6 फरवरी तक बोली लगाई जा सकती है. इसका उद्देश्य खनिज संसाधनों का सही उपयोग, खनन उद्योग में पारदर्शिता और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है.

KJ Staff
31 एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी
31 एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी , सांकेतिक तस्वीर

बिहार में खान एवं भूविज्ञान विभाग ने 31 एम-सेण्ड (मिनरल सैंड) इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू कर दी है. यह नीलामी भारत सरकार के ई-पोर्टल पर आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी बिहार खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य में खनन उद्योग को बढ़ावा देने और संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने के उद्देश्य से उठाया गया है. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

ई-नीलामी प्रक्रिया का आरंभ

एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए बोली प्रक्रिया अब पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जो भारत सरकार के ई-पोर्टल पर आयोजित की जाएगी. 28 जनवरी से 6 फरवरी तक नीलामी का कार्यक्रम होगा, जिसके दौरान इच्छुक बोलीदाता ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ होगी, जिससे न केवल खनन उद्योग में सुधार होगा, बल्कि इससे राज्य सरकार को भी राजस्व प्राप्ति में बढ़ोतरी होगी.

एम-सेण्ड इकाइयों की महत्ता

एम-सेण्ड इकाइयां खनिज संसाधनों के सतत और समुचित उपयोग के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन इकाइयों की स्थापना से खनन उद्योग को व्यवस्थित तरीके से चलाने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे. इन इकाइयों का उद्देश्य खनिजों का अत्यधिक उपयोग करते हुए पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव को कम करना है.

नीलामी प्रक्रिया का उद्देश्य

इस ई-नीलामी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्रों में पारदर्शिता को बढ़ाना और विकास के लिए सही निवेशकों को आकर्षित करना है. इस प्रक्रिया से न केवल खनन गतिविधियाँ सुचारू रूप से चलेंगी, बल्कि इससे राज्य में खनिज संसाधनों का सही तरीके से दोहन भी सुनिश्चित होगा.

बोलीदाता के लिए मार्गदर्शन

बोली लगाने के इच्छुक निवेशकों को ई-पोर्टल पर सभी संबंधित दस्तावेज़ और जानकारी मिल जाएगी. साथ ही, नीलामी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के सवालों का समाधान भी ई-पोर्टल पर उपलब्ध होगा. इस पहल से राज्य में खनन उद्योग में नई जान मिलेगी और बिहार को खनिज संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने में मदद मिलेगी. यह कदम बिहार सरकार के विकास योजनाओं को और अधिक गति देने में सहायक साबित होगा.

अधिक जानकारी के लिए

ई-नीलामी प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक बोलीदाता भारत सरकार के ई-पोर्टल पर जा सकते हैं और नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: Latest update Bihar 31 m sand units e auction starts jan 10 Published on: 16 January 2025, 12:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News