1. Home
  2. ख़बरें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: बैंक खाता से आधार लिंक करने के लिये बचे हैं सिर्फ 41 दिन, ना गवाए ये मौका

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों के लिये आज से लेकर 41 दिनों का समय शेष बचा है. ध्यान रहे कि देश के छोटे और सीमांत किसान भाई जो आर्थिक मदद लेने के लिये इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो अगले 41 दिनों में अपना आधार कार्ड इसमें लिंक करवा सकते हैं. ये है अंतिम तिथि: इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान भाई अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड बनवा सकते हैं. 30 नवंबर तक आधार कार्ड को किसी भी तरह से इस योजना से जोड़ना जरूरी है. बता दें कि इस स्कीम में सरकार को एक साल में 87 हजार करोड़ रुपये खर्च करने है.

सिप्पू कुमार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों के लिये आज से लेकर 41 दिनों का समय शेष बचा है. ध्यान रहे कि देश के छोटे और सीमांत किसान भाई जो आर्थिक मदद लेने के लिये इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो अगले 41 दिनों में अपना आधार कार्ड इसमें लिंक करवा सकते हैं.

ये है अंतिम तिथि:

इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान भाई अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड बनवा सकते हैं. 30 नवंबर तक आधार कार्ड को किसी भी तरह से इस योजना से जोड़ना जरूरी है. बता दें कि इस स्कीम में सरकार को एक साल में 87 हजार करोड़ रुपये खर्च करने है.

क्यों लिया सरकार ने ये फैसलाः

दरअसल किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड को लेकर कई तरह की अड़चनें आ रही थी. खबरों के मुताबिक बहुत से किसानों के सही से आधार फीडिंग नहीं किये गये थे, जिसके कारण वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिल पा रहे थे.

addhar card

लाखों किसानों ने जताया था विरोधः

केंद्र सरकार द्वारा आधार कार्ड को अनिवार्य कर देने पर बहुत से किसानों ने विरोध किया था. जानकारी के मुताबिक आधार से इस योजना को जोड़ने के बाद लाखों किसानों पर प्रभाव पड़ा और वो लाभ से वंचित हो गये.

क्यों जंजाल बना आधार कार्डः

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहुत से किसानों के आधार कार्ड डिटेल्स राजस्व रिकॉर्ड के डिटेल्स से मेल नहीं खा रहे हैं. कहीं नाम में गड़बड़ियां हैं तो कहीं एड्रेस मैच नहीं हो रहा है. वहीं बड़ी संख्या में ऐसे किसान भी हैं जिनका पोर्टल पर आधार नंबर ही गलत दर्ज है.

English Summary: last 41 days left for the pradhanmantri kisan samman nidhi scheme make your aadhar card as soon as possible Published on: 18 October 2019, 07:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News