केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan ) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas Admissions 2022) में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है. इसके अलावा संगठन द्वारा आज यानि 10 मई को केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2022 के लिए तीसरी लिस्ट जारी होने वाली है.
जो भी उम्मीदवार के अभिभावक (Applicant’s Parents) केवी कक्षा 1 एडमिशन 2022 की मेरिट लिस्ट (Merit List) चेक करना चाहते हैं और इसके दाखिले के लिए जरुरी दस्तावेज जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक से इसे चेक कर सकते हैं.
KVS Admission 2022-23: ऐसे करें केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2022 मेरिट लिस्ट चेक (How to check KVS Class 1 Admission 2022 Merit List)
-
1.इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
2.फिर केवी कक्षा 1 प्रवेश सूची 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
3.इसके बाद आपको अपने क्षेत्र का नाम, स्कूल का नाम और राज्य चुनना है.
-
फिर आपके सामने केवीएस प्रवेश परिणाम 2022-23 पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध होगा.
-
इसके बाद आप स्कूल की वेबसाइट पर जाएं और क्रमशः रिजल्ट चेक करें.
-
फिर केवी प्रवेश सूची 2022 डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट करवा लें.
KVS Class 1 Admission 2022: किन जरुरी दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत (What are the necessary documents required)
-
सबसे पहले बच्चे की उम्र का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) चाहिए होगा.
-
इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof Certificate) चाहिए.
- वर्दीधारी रक्षा कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र (Retirement Certificate) चाहिए होगा.
-
अगर बच्चा संसद सदस्यों और पीएसयू कर्मचारियों का पोता या पोती है तो उसके माता-पिता में से किसी एक के उनके साथ संबंध का प्रमाण पत्र चाहिए होगा.
-
अगर बच्चा केवीएस कर्मचारी का पोता या पोती है तो उसके माता-पिता में से किसी एक के उनके साथ संबंध का प्रमाण पत्र चाहिए होगा.
-
अगर पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (PWD Certificate), यदि लागू हो तो वो चाहिए होगा.
-
इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), यदि लागू हो तो वो चाहिए होगा.
Share your comments