1. Home
  2. ख़बरें

यहां लगने जा रहा है कृषि मेला, खेती में नई टेक्नोलॉजी से वाकिफ़ हो सकेंगे किसान

मेले में आने वाले किसानों को आधुनिक टेक्नोलॉजी और नई मशीनों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

मोहम्मद समीर
मेले में हज़ारों किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मेले में हज़ारों किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में कृषि मेले का आयोजन होने जा रहा है. मेले के दौरान हज़ारों किसान इसमें हिस्सा लेंगे और नई तक़नीक के साथ कृषि क्षेत्र में नए गुर सीखेंगे.

यहां लगेगा मेला-

मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में 11, 12 और 13 नवम्बर को तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, मुरैना और दूसरी जगहों से लगभग 35 हज़ार किसानों के आने का अनुमान है. मेले में आने वाले कृषकों को आधुनिक टेक्नोलॉजी (Modern Technology) और नई मशीनों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

बसों का रहेगा इंतज़ाम-

मुरैना कलेक्टर ने बताया कि, 11 नवंबर को किसानों को मेला स्थल तक लाने के लिए 255 बसों का, 12 नवंबर के लिए 144 बसों को और 13 नवंबर के लिए 141 बसों का इंतज़ाम किया गया है.

केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे मेला स्थल-

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय मेले की तैयारियों का जायज़ा लेने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना ज़िले में पहुंचे. कृषि मंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों को देख रहे अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए. मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कृषि मेला आयोजित कर रहे हैं. इस मेले में देश-प्रदेश से कई तरह के स्टार्टअप्स (Start ups) आएंगे. मेला चंबल-ग्वालियर अंचल के किसानों के लिए बहुत सारे फ़ायदे लेकर आएगा. अंचल के लिए यह कृषि मेला ऐतिहासिक होगा. मेले के ज़रिए अंचल के किसानों को कृषि में नई तक़नीकों और उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी.

मंत्री बोले किसानों को न हो असुविधा-

संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले में आने वाले किसानों को असुविधा न हो इसलिए बसों का मूवमेंट ऐसी जगहों पर किया जाए जिससे सभा स्थल पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. मंत्री ने मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने के और दूसरे ज़रूरी आदेश अधिकारियों को दिए. कृषि मंत्री ने वीआईपी (VIP) मार्ग पर भी ध्यान देने के लिए कहा. कलेक्टर के मुताबिक़ मेले का शुभारंभ संभवतः राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) करेंगे.

यह भी पढ़ें- कृषि विकास, नई तकनीक से ही संभव !

मुरैना कलेक्टर ने बताया कि मेले का मक़सद किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को नई पद्धति से वाकिफ़ कराना है. मेले में संख्या नहीं चाहिए. मेले में ऐसे लोगों को आना चाहिए जो कृषि सुधार के लिए ज्ञान अर्जित कर काम कर सकें.

English Summary: krishi mela to be held in morena in madhya pradesh Published on: 31 October 2022, 11:26 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News