1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए सुनहरा अवसर लाएगा कृषि जागरण का 'कृषि संयंत्र' सम्मेलन

कार्यक्रम सभी प्रकार की कृषि समस्याओं के निदान के अवसर पैदा करेगा. इसमें चर्चा की जाएगी कि कैसे आधुनिक तकनीक से कृषि का विकास किया जा सकता है.

KJ Staff
ख़ास है 'कृषि संयंत्र' सम्मेलन
ख़ास है 'कृषि संयंत्र' सम्मेलन

ओडिशा के सभी किसानों को एक साथ लाने के लिए 'कृषि संयंत्र' सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कृषि जागरण (Powered by AJAI- एग्रीकल्चर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) द्वारा किया जा रहा है.  

मार्च में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में हजारों किसान एकजुट होंगे जहां उन्हें कृषि के बारे में कई अनजानी बातें सीखने का मौका मिलेगा. सम्मेलन 3 दिनों तक चलेगा.  इस कृषि सम्मेलन का नाम है 'कृषि संयंत्र'. कृषि की भूमिका देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बहुत जरूरी है. हमारे देश के लगभग 60 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं.

इसलिए कृषि क्षेत्र में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किसानों को उचित प्रशिक्षण देना और उन्हें नवीनतम कृषि तकनीक से परिचित कराना आवश्यक है. जिससे कृषि के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा एवं कृषि भाई बहनों को पर्याप्त प्रोत्साहन मिल सके.

यह कार्यक्रम सभी प्रकार की कृषि समस्याओं के निदान के अवसर पैदा करेगा. कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी कि कैसे आधुनिक तकनीक से कृषि का विकास किया जा सकता है. इसी तरह, किसान भी अपनी विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत कर सकते हैं और समाधान के लिए कृषि विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं.

यह मेगा इवेंट किसानों को नवीनतम कृषि-इनपुट उत्पादों, प्रौद्योगिकियों, टिकाऊ कृषि प्रणालियों, सरकारी कार्यक्रमों, विपणन और फसल कटाई के बाद के प्रबंधन के बारे में भी जानकारी देने वाला है. सरकार भी कृषि और किसानों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं बना रही है और यह देखा जा रहा है कि सरकार कृषि से संबंधित विभिन्न सरकारी और निजी कार्यक्रमों में सहयोग का हाथ बढ़ा रही है कि उन योजनाओं को सफलतापूर्वक कैसे लागू किया जाए.

ओडिशा जैसे कृषि प्रधान राज्य में, कृषि अधिकांश निवासियों की मुख्य आजीविका है. कृषि जागरण आगामी 25, 26 व  27 मार्च 2023 को 'कृषि संयंत्र' नामक मेले का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें बताया जाएगा कि किसान भाइयों को खेती से कैसे अधिक मुनाफा हो सकता है और कैसे वो नए ज्ञान और तकनीकों के माध्यम से कृषि को एक लाभदायक व्यवसाय में बदल सकते हैं. मेले में राज्य के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से बाल्टीमोर के किसान, कृषि वैज्ञानिक, कृषि अभियंता और कृषि अधिकारी भाग लेंगे.

यह कार्यक्रम कृषि जागरण द्वारा देश के कृषि क्षेत्र को तुलनात्मक रूप से समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए आयोजित किया जाता है. हम इस बात को लेकर अभियान चलाते हैं कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में सभी क्षेत्रों में किसानों को कैसे सशक्त बनाया जा सकता है.

इसके साथ ही 'कृषि जागरण' का उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं और सरकारी सुविधाओं के अवसरों से परिचित कराना तथा उनकी प्रभावशीलता और लाभों से किसानों को अवगत कराना भी रहा है. इसलिए ऐसे ही उद्देश्य से बाल्टीमोर में कृषि जागरण बड़े पैमाने पर यह कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है.

प्रदर्शनी ओडिशा के कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को प्रोत्साहित करेगी और बाल्टीमोर जिले के कृषि क्षेत्र को और बढ़ाएगी. यह कार्यक्रम किसानों के साथ-साथ जैव-कृषि कंपनियों और अन्य कृषि और संबद्ध संगठनों के लिए एक उचित मंच होगा. मार्च माह में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की थीम है ''एक्सप्लोर द अनएक्सप्लोर्ड एग्री ओडिशा'' इसी उद्देश्य से 'कृषि जागरण' संगठन ने ओडिशा में कृषि के विकास को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने की योजना बनाई है. इसका उद्देश्य है इस कार्यक्रम में कृषि और कृषि से जुड़े सभी लोग एक साथ आएं.

ये भी देखेः  KRISHI JAGRAN ग्रैंड B2B और B2C इवेंट कृषि संयंत्र' की करेगा मेजबानी

यह कार्यक्रम ओडिशा के किसानों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान कर सकता है और इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को कृषि में नई तकनीक, स्वचालन और नवाचार के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी.

यहां देखें कार्यक्रम के आयोजन में हमारे सहयोगियों की सूचि-

ख़ास है 'कृषि संयंत्र' सम्मेलन
ख़ास है 'कृषि संयंत्र' सम्मेलन
English Summary: Krishi Jagran's 'Krishi sanyantra’ will bring golden opportunities for farmers Published on: 18 March 2023, 01:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News