कृषि जागरण द्वारा आज छत्तीसगढ़ के भाटापारा में ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेला का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच कृषि विशेषज्ञों के माध्यम से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना, जागरूकता फैलाना और उन्हें एक मंच उपलब्ध करवाना है, ताकि किसान जागरूक होने के साथ ही अपने विचारों को अन्य किसानों के समक्ष रख सकें. कृषि जागरण द्वारा आयोजित इस ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेले में 200 से भी अधिक किसानों ने भाग लिया है. वही, इस समृद्ध किसान उत्सव मेले में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपना स्टॉल लगाया है.
इस कृषि मेला का विषय "सब्जियों में रोग एवं कीट प्रबंधन, मिलेट्स की खेती, ट्रैक्टर उद्योग में नई खोज एवं ट्रैक्टर के रखरखाव पर चर्चा" है. ऐसे में आइए इस मेले में क्या कुछ खास है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
छत्तीसगढ़ के भाटापारा में ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेला का आयोजन
कृषि जागरण द्वारा छत्तीसगढ़ के भाटापारा में आयोजित इस एक दिवसीय ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेले में 200 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया है. वही, इस समृद्ध कृषि उत्सव’ की थीम "सब्जियों में रोग एवं कीट प्रबंधन, मिलेट्स की खेती, ट्रैक्टर उद्याग में नई खोज एवं ट्रैक्टर के रखरखाव पर चर्चा" रखा गया है. ताकि किसानों को सब्जियों में लगने वाले रोग व कीट के साथ मिलेट्स की खेती और ट्रैक्टर से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में पता चल सके; और इसे वह अपने जीवन में अपनाकर खेती-किसानी से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. खेती में ट्रैक्टर की भूमिका को किसानों तक पहुंचाने के लिए इस समृद्ध किसान उत्सव में महिंद्रा ट्रैक्टर्स समेत कई अन्य स्टॉल भी लगाए गए हैं.
‘समृद्ध किसान उत्सव’ में इन हस्तियों ने लिया हिस्सा
छत्तीसगढ़ में आयोजित इस समृद्ध किसान उत्सव में कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023 शो के अवार्डी प्रगतिशील किसान रूपेंद्र साहू, ग्राम ढाबाडीह, प्रगतिशील किसान रूपेश मिश्रा, ग्राम-लक्ष्मना, तुलेश्वरी साहू, प्रगतिशील किसान एवं स्वयं सहायता समूह, ग्राम-देवरानी, आर.एस. वर्मा, सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग बलौदाबाजार, उद्यानिकी विभाग, डॉ. नरेंद्र सिंह, उप निदेशक पशु चिकित्सा विज्ञान, बलौदाबाजार, डॉ. अंगद राजपूत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके भाटापारा, दीपक नायक, उपसंचालक कृषि विभाग, बलौदाबाजार, डॉ. एच.एल. सोनबॉयर, डीन, डीकेएस कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, भाटापारा, चंदन कुमार, आईएएस, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, बलौदाबाजार समेत कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया.
महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023
6 से 8 दिसंबर, 2023 तक, पूसा आईएआरआई मेला ग्राउंड, नई दिल्ली में कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023' का आयोजन किया गया था. इस तीन दिवसीय मिलेनियर किसान महाकुंभ में कृषि जगत की कई दिग्गज हस्ती शिरकत किए थे. इसके अलावा, इस मिलेनियर किसान महाकुंभ में देशभर के हजारों किसान शिरकत किए थे. इस दौरान देशभर के सैकड़ों किसानों को जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023' से सम्मानित किया गया था. इस साल भी ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2024' शो 1 से 5 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होगा जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यदि आप एक मिलेनियर किसान हैं यानी आपकी सालाना आमदनी 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा है, तो आप अपनी कैटेगरी के अनुसार रजिस्ट्रेशन लिंक- https://millionairefarmer.in/en/categories/ पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24’ क्या है?
'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देशभर की यात्रा करना है, जिसमें चार हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा. इसमें 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके. इसके साथ ही किसान हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से किसानों को रूबरू कराना है.
Share your comments