1. Home
  2. ख़बरें

जानिए, बजट में आपको क्या मिला ?

आगामी लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में किसानों के लिए उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. सियासी जगत में ये भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों को राहत पहुंचाकर मोदी सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है. आइए जानते हैं आज के बजट में क्या खास रहा-

विवेक कुमार राय

आगामी लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में किसानों के लिए उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. सियासी जगत में ये भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों को राहत पहुंचाकर मोदी सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है. आइए जानते हैं आज के बजट में क्या खास रहा-

'प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना'

'प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना' का ऐलान करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि 100 रुपये के मासिक योगदान पर कामगारों को 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी. इसके तहत असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कामगारों को रिटायरमेंट के बाद एक न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जाएगी.

7 हजार रुपए बोनस

ग्रैच्युइटी की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये से 30 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं 21 हजार रुपये तक के वेतन वाले श्रमिकों को बोनस देने का ऐलान किया गया है.

राष्ट्रीय कामधेनु योजना

गायों के लिए 'राष्ट्रीय कामधेनु योजना' को मंजूरी दी गई है. 2 फीसदी ब्याज की छूट एनिमल हसबेंडरी और फिशरी क्षेत्र को दिया जायेगा. सभी किसानों को जो प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं उन्हें 2 फीसदी और अतिरिक्त 3 फीसदी यानी कुल 5 फीसदी ब्याज छूट दिया जायेगा.

'प्रधानमंत्री किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन है. उनके बैंक खाते में सीधे 6 हजार रुपये सालाना देने का निर्णय किया गया है. किसानों के बैंक खाते में 3 किश्तों में 2 हजार रुपये डाले जाएंगे. 12 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

वेलफेयर डेवलोपमेन्ट बोर्ड

सामाजिक और अधिकारिता मंत्रालय के नेतृत्व में वेलफेयर डेवलोपमेन्ट बोर्ड का गठन किया जायेगा. जो सामाजिक पिछड़े वर्ग के बारे में विचार करेगा.

उज्जवला योजना

पीयूष गोयल ने उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत छह करोड़ से ज्यादा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए हैं और 8 करोड़ के लक्ष्य की तरफ हम बढ़ रहे हैं.

रक्षा बजट

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है, जो अब तक किसी भी साल की तुलना में सबसे अधिक है.



इनकम टैक्स

अब 5 लाख रुपए तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. बता दे कि  केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है इसके बजाए सरकार ने 5 लाख रुपए तक टैक्सेबल इनकम पर इनकम टैक्स शून्य कर दिया है.

विवेक राय, कृषि जागरण

English Summary: Know what you got in today's budget? bajat 2019 Budget 2019 Published on: 01 February 2019, 06:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News