अब भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफा को माना जा रहा है. यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा से ज्यादा उतार रही है. जानकारों का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा. इसलिए सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब बढ़ावा दे रही है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं पांच बेहतरीन स्कूटर. तो आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत.
Hero Optima Li
हीरो ने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Optima Li को बाजार में उतारा है. इस स्कूटर में 48V की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 550 से 1200 W का मोटर है. इसके बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 110 किमी तक चलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,990 से लेकर 68,721 रुपये है.
Okinawa Lite
इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाहत रखने वाले Okinawa Lite को आजमा सकते हैं. इस स्कूटर में 250W BLDC मोटर के साथ लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है. इसके बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगते हैं. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद यह 60 किमी तक चलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 63,990 है.
Hero Optima E2
वहीं, दूसरी ओर Hero Optima E2 भी बाजार में मौजूद है. इस स्कूटर में 48V लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है. स्कूटर में 250 W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. यह फुल चार्ज करने पर 65 किमी तक चलता है. इसको फुल चार्ज करने में चार घंटे लगते हैं. Hero Optima E2 की एक्स शोरूम कीमत 62,000 रुपये है.
Ampere Reo
भारतीय बाजार में हीरो के अलावा Ampere ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC मोटर के साथ 48V लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है. ये स्कूटर फुल चार्ज करने पर 60 किमी तक चलता है. Ampere Reo की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इस स्कूटर की बैटरी छह घंटे में फुल चार्ज होती है. Ampere Reo की एक्स शोरूम कीमत 53,799 रुपये है.
Okinawa R30
टू व्हीलर कंपनी Okinawa ने Okinawa R30 लॉन्च किए है. इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसमें 250W का BLDC मोटर दी गई है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये है.
Share your comments