1. Home
  2. ख़बरें

जानिए अगर सरकार ले-ले यह निर्णय तो कैसे पल भर में बदल जाएगी चीनी उधोग कि तस्वीर

जीएसटी काउंसिल कि बैठक होने वाली है लेकिन अभी तक चीनी पर सेस लगाने के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय को अर्टानी जरनरल कि रिपोर्ट का इंतजार है। चीनी पर 5 फीसदी जीएसटी के साथ तीन रुपए प्रति किलो कि दर से सेस लगाने का प्रसताव है। लेकिन जीएसटी काउंसिल में लाने से पहले वित्त मंत्रालय ने इस पर अर्टानी जरनरल कि राय मांगी थी।

जीएसटी काउंसिल कि बैठक होने वाली है लेकिन अभी तक चीनी पर सेस लगाने के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय को अर्टानी जरनरल कि रिपोर्ट का इंतजार है। चीनी पर 5 फीसदी जीएसटी के साथ तीन रुपए प्रति किलो कि दर से सेस लगाने का प्रसताव है। लेकिन जीएसटी काउंसिल में लाने से पहले वित्त मंत्रालय ने इस पर अर्टानी जरनरल कि राय मांगी थी।

पिछले माह हुई जीएसटी काउंसिल कि बैठक में चीनी पर सेस लगाने का प्रसताव आया था लेकिन इस पर सेस लगाया जाए या नहीं इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई। अंतत: काउंसिल ने वित्त मंत्रालय के मार्फत कानून मंत्रालय के पास राय लेने के लिए भेज दिया। उधर सेस लगाने का फैसला ना होने के बावजूद बाज़ार में चीनी के दाम उछाल मारने लगे है।

पिछले 15 दिनों के भीतर चीनी के दाम पांच रुपए प्रतिकिलो से आठ रुपए प्रति किलो बढ़ चुके है। बाज़ार में इसके दाम 40-42 रुपए प्रति किलो है। अगर सेस लगाने पर अर्टानी जरनरल समर्थन करते है तो दामों में और बढोतरी हो सकती है। सरकार का अनुंमाम है कि सेस से लगभग 6700 करोड़ रुपए जुटाए जा सकते है जिनका इस्तेमाल चीनी उधोग को संकट से उबारने के लिए किया जा सकता है।

 

 

भानु प्रताप

कृषि जागरण 

English Summary: Know if the government takes this decision, then how will it change in momentum, the picture of the Chinese industry Published on: 26 June 2018, 08:40 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News