देशभर में पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत (price of petrol and diesel) में किसी भी तरह का कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला है, जिसके कारण इसकी महंगाई की मार से लोगों की जेब धीरे-धीरे खाली हो रही है.
जनता की इस परेशानी को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई महीने में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता की भलाई के लिए सरकार हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन (ATF) पर लागू किए गए नए टैक्स की समीक्षा करेगी.
देश में क्रूड ऑयल का भाव (crude oil price in the country)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए टैक्स की समीक्षा के बयान को लेकर जनता के बीच घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट की उम्मीद दिखने लगी. इसी क्रम में सरकार ने तेल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी में कमी करके थोड़ी राहत की खबर दी थी, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से इसके तेल में 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक तेजी आई.
वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 93.11 डॉलर प्रति बैरल तक रहा और ब्रेंट क्रूड 100.7 डॉलर प्रति बैरल पर बना रहा, लेकिन इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 3 रुपए की कमी की थी. तो आइए आज देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol and diesel prices) के बारे में जानते हैं.
देशभर में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम पर एक नजर
शहर (City) |
पेट्रोल की कीमत (price of petrol) |
डीजल की कीमत (diesel price) |
दिल्ली |
96.72 रुपये प्रति लीटर |
89.62 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई |
111.35 रुपये प्रति लीटर |
97.28 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई |
102.63 रुपये प्रति लीटर |
94.24 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता |
106.03 रुपये प्रति लीटर |
92.76 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.96 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.76 रुपये प्रति लीटर |
जयपुर |
108.48 रुपये प्रति लीटर |
93.72 रुपये प्रति लीटर |
तिरुवनंतपुरम |
107.71 रुपये प्रति लीटर |
96.52 रुपये प्रति लीटर |
पटना |
107.24 रुपये प्रति लीटर |
94.04 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम |
97.18 रुपये प्रति लीटर |
90.05 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु |
101.94 रुपये प्रति लीटर |
87.89 रुपये प्रति लीटर |
भुवनेश्वर |
103.19 रुपये प्रति लीटर |
94.76 रुपये प्रति लीटर |
चंडीगढ़ |
96.20 रुपये प्रति लीटर |
84.26 रुपये प्रति लीटर |
हैदराबाद |
109.66 रुपये प्रति लीटर |
97.82 रुपये प्रति लीटर |
Share your comments