महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक अब शांत हो चुकी है और महारष्ट्र को अब एक नया सीएम मिल चुका है. लेकिन अभी विधानसभा अध्यक्ष की तलाश जारी है.
दरअसल, महाराष्ट्र में आज यानी रविवार को विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. आज के इस विशेष सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है और तय होना है कि आने वाले दिनों में सदन को कौन चलाने वाला है. अध्यक्ष चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों के अंदर उत्त्साह और जोश बना हुआ है.
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से जुड़े कुछ तथ्य:
विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को लेकर आपको बता दें कि महाविकास अघाड़ी की ओर से शिवसेना विधायक राजन साल्वी को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी ने राहुल नार्वेकर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, मौजूदा वक़्त में राहुल नार्वेकर कोलाबा से विधायक हैं और वे पहले शिवसेना में हुआ करते थे लेकिन 2014 में लोकसभा का टिकिट न मिलने के कारण वे एनसीपी में शामिल थे और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:Bullet Train: महाराष्ट्र की नई सरकार जल्द देगी बुलेट ट्रेन परियोजन को रफ़्तार, जनता को होगा फ़ायदा
विधानसभा में कल होगा शक्ति परीक्षण
आज विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होने के बाद कल महाराष्ट्र की बनी हुई नई सरकार का शक्ति परीक्षण किया जायेगा. यानी कि कल महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को विधानसभा में बहुमत पेश करना होगा.
विधानसभा आने से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया ये काम
विधानसभा भवन आने से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोलाबा में बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा के दर्शन किए और साथ ही उन्होंने विधानसभा में छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी.
Share your comments