कृषि जागरण आए दिन कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) का आयोजन करता है. इसमें कृषि से जुड़े गणमान्य व्यक्ति या फिर प्रगतिशील किसान दौरा करने जरूर आते हैं. इसी कड़ी में आज के कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) में हिमाचल प्रदेश के कई प्रगतिशील किसानों ने शिरकत की. इसमें किरण कुमारी, विजय कुमार, सुरजीत, बिमला, पूजा शर्मा, रीना कुमारी, कमल कुमार, वीणा कुमारी मौजूद रहें.
इन किसानों ने कृषि जागरण के कार्यकाल का दौरा कर पूरी टीम के साथ बातचीत की और केजे चौपाल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. इस अवसर पर केजे चौपाल में कृषि जागरण के संपादक एम.सी. डोमिनिक और पूरी टीम द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और सम्मान के प्रतीक के रूप में पौधा भेंट किया गया.
इस मौके पर एम.सी.डोमिनिक ने प्रगतिशील किसानों के आने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि जागरण लगातार किसान भाईयों के लिए काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम दशकों से किसानों के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और अब किसान पत्रकारों के साथ जुड़कर ये रास्ता और आसान हो जायेगा. उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि हम ना सिर्फ हिमाचल के किसानों को इस मंच से अपने अनुभव साझा करने का मौका दे रहे हैं बल्कि देश के किसी भी कोने के किसानों के लिए कृषि जागरण का मंच हमेशा तैयार हैं.
यहां आपको बता दें कि इन प्रगतिशील किसानों की सबसे खास बात ये रही कि ये किसान ना सिर्फ खेती-बाड़ी से जुड़े काम कर रहे हैं बल्कि Farmer the Journalist (FTJ) मुहिम के साथ जुड़कर किसान पत्रकार भी बन गए हैं और इसके तहत दूसरे किसानों की मदद कर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने FTJ मुहिम के बारे में अपने अनुभव साझा कर कृषि जागरण का तहे दिल से धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें- KJ CHAUPAL: केजे चौपाल में रूसी लेजिस्लेटर अभय सिंह ने बताया- मर्सिडीज कारों में घूमते हैं रूस के किसान
क्या है Farmer the Journalist?
कृषि जागरण पिछले कुछ समय से ‘फार्मर द जर्नलिस्ट’ नाम का ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रहा है, जिसमें किसानों को पत्रकार के तौर पर काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें बताया जाता है कि अपने आस-पास की समस्याओं को किस प्रकार से उठाया जाए. इसके तहत किसानों को खेती की ख़बरें प्रेषित करने का मंच प्रदान किया जाता है. अगर किसान हैं, खेती की जानकारी रखते हैं और कृषि क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का जज्बा रखते हैं, तो कृषि जागरण के साथ जुड़कर किसान पत्रकार बनने का मौका मिलता है. आप इस मंच पर अपनी भाषा में कृषि से संबंधित ख़बरें और वीडियो भेजकर आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी जीत सकते हैं.
फार्मर द जर्नलिस्ट के उद्देश्य
- फार्मर द जर्नलिस्ट का सबसे पहला उद्देश्य है कि किसान अपनी बात उच्च स्तर पर रख सकें.
- किसानों द्वारा किये जा रहे नए प्रयोगों को लोगों तक पहुंचाया जा सके.
- किसानों की समस्याओं को सरकार के अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके और जल्द से जल्द समाधान किया जा सके.
Share your comments