जब किसान अपनी फसलों को मंडी ले जाते हैं, तो इस दौरान उन्हें कई तरह की असुविधाओं का समाना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार ने किसानों की मदद के लिए एक खास ट्रेन चलाई है, जिसका नाम किसान रेल है. सरकार की कोशिश है कि जो सब्जी, फल या दूसरे कृषि उत्पाद जल्दी ही खराब हो जाते हैं, उनको किसान रेल सर्विस (Kisan Rail Service) के जरिये मंडियों तक जल्दी पहुंचाया जाए. जिससे किसानों की आय में इजाफा हो सके.
इसी कड़ी में किसानों की सहूलियत के लिए फसलों को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने के लिए रेलवे बोर्ड ने किसान रेल की चालू की है. हालांकि, पहले से किसान रेल कई राज्यों में चल रही है, लेकिन दिनांक 27 दिसंबर 2021 को किसान रेल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल से "छिंदवाड़ा से संक्रेल SANKRAIL(हावड़ा)" के रास्ते के लिए शुरू की गयी है.
किसान रेल का विवरण (Kisan Rail Details)
इस किसान रेल की संख्या नम्बर 00591 है, जो कि छिंदवाड़ा - संक्रेल गुड्स/संक्राइल (हावड़ा) किसान रेल छिंदवाड़ा से सुबह 5:40 बजे से रवाना होकर इतवारी 9:00 बजे पहुंचेगी. वहीं, 10:30 बजे इतवारी से रवाना होगी और गोंदिया 12:15 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा 12:25 बजे रवाना होगी.
जानिए किसान रेल का समय (Know The Timing Of Kisan Rail)
-
यह किसान रेल दिनांक 28 दिसंबर, 2021 को संक्रेल (हावड़ा) 08:55 पहुंचेगी. जिसका छत्तीसगढ़ की पहले स्ट्रेशन दुर्ग में रेल के पहुँचने का समय 14:55 बजे है, तो वहीँ 15:25 बजे पर रेल की रवानगी का समय है.
-
रायपुर 16:10 बजे पहुंचेगी और 16:25 बजे रवाना होगी.
-
बिलासपुर 19.00 बजे पहुंचेगी और 9:30 बजे रवाना होगी.
-
रायगढ़ स्टेशन 21:35 बजे पहुंचेगी और 21:45 बजे रवाना होगी.
इस खबर को भी पढें - भारतीय रेल किसानों की मदद के लिए आई आगे, देश के कोने-कोने तक पहुंचा रही उपज
रेल की वापसी का समय (Train Return Time)
-
किसान रेल संक्रेल (हावड़ा) से दिनांक 28 दिसंबर 2021 को 19:30 पर रवाना होगी.
-
इसके बाद रेल खड़कपुर 00 बजे पहुंचेगी और 22:20 बजे रवाना होगी.
-
टाटानगर 1:20 पहुंचेगी और 01:50 बजे रवाना होगी.
-
राउरकेला 3:25 बजे पहुंचेगी और 03:35 बजे रवाना होगी.
-
झारसुगुड़ा 06:40 बजे पहुंचेगी और 6:50 बजे रवाना होगी.
-
रायगढ़ से 07.40 बजे पहुंचेगी और 08.00 बजे रवाना होगी.
-
बिलासपुर 10:40 बजे पहुंचेगी और 11.00 बजे रवाना होगी.
-
रायपुर 12:30 बजे बजे पहुंचेगी और 12:45 बजे रवाना होगी.
-
दुर्ग 13:30 बजे पहुंचेगी और 13.50 बजे रवाना होगी एवं गोंदिया 16:50 बजे पहुंचेगी.
Share your comments