पुणे में आज से भारत के सबसे बड़े एग्री मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस मेले में देश-विदेश से कुल 2 लाख से अधिक किसान आएंगे. वहीं, 550 से भी अधिक कृषि जगत से जुड़ी छोटी बड़ी कंपनियां भी आयेंगीं. ये आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक पुणे के मोशी में चलेगा. इस मेल को केंद्र की मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर और राज्य के डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
यहां कृषि मशीनरी, पशुधन, खाद एवं फर्टिलीज़र्स, एग्री इंपुटुस, एग्री टूल्स एंड इम्प्लीमेंट्स आदि की प्रदर्शनी देखने को मिलेंगी. एक तरह से यह किसान मेला कृषि में आधुनिक सोच और तकनीक को देखने के लिए विशाल मंच है. इस मेले से जुड़ी प्रत्येक जानकारी कृषि जागरण फेसबुक लाइव और हमारे न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से आपको मिलते रहेगी.
बता दे कि किसान कृषि प्रदर्शनी की शुरुआत खेती में नयी तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सन 1993 में की गई थी. इस मेले का मुख्य उद्देश्य है कि देश हर एक किसान तक कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचार जल्द से जल्द पहुंचे और कृषि एक संपन्न उद्योग के रूप में जाना जाए.
इस किसान कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय किसान बहुत उत्साहित होते हैं. किसान नई सोच और तकनीक का स्वागत करते हैं और खोजी गई उपयोगी विकल्प को जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. किसान मेले के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकतें हैं- https://kisan.in/pages/contact-us
Share your comments