Delhi Farmer Protest: किसान संगठनों का मार्च राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. दरअसल, किसानों ने 13 फरवरी, 2024 यानी की मंगलवार के दिन 'दिल्ली चलो मार्च'/ Delhi Chalo March का का आह्वान किया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन और शांति को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने रविवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी है. बताया जा रहा है कि धारा 144 दिल्ली में 11 मार्च, 2024 यानी पूरे एक महीने तक प्रभावित रह सकती है.
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ अभियान से पहले ही दिल्ली और हरियाणा में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. दिल्ली से सटी सीमाओं पर पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है. साथ ही हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है.
दिल्ली में इन चीजों का आना होगा प्रतिबंधित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के किसी भी बॉर्डर पर लोगों के द्वारा भीड़ इकट्ठा होना कानून के खिलाफ माना जाएगा. साथ ही धारा 144 लागू होने के बाद से दिल्ली की सीमाओं से ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, कमर्शियल व्हीकल, घोड़े आदि वाहनों के आने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली की सीमा से बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति का हथियार, तलवार, लाठी और रोड़ आदि सामानों का लाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो वह भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया जाएगा.
कमर्शियल गाड़ियों को किया प्रतिबंधित
ट्रैफिक पुलिस/ Traffic Police से द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे बॉर्डर जैसे कि सिंघु बॉर्डर से आने वाली कमर्शियल गाड़ियों/ Commercial Vehicles के आने जाने को प्रतिबंधित कर दिया है. यह भी बताया जा रहा है कि 13 फरवरी यानी की मंगलवार के दिन दिल्ली के बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. ऐसे में आम जनता को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि किसान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अप्सरा भोपरा, गाजीपुर, गाजियाबाद आदि बॉर्डर पर पुलिस की चौकसी व बैरिकेडिंग को बढ़ा दिया गया है. ताकि किसान यूनियन दिल्ली में न प्रवेश कर सके.
इंटरनेट सेवा भी होगी प्रभावित
किसान संगठनों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद रविवार के दिन हरियाणा के करीब 15 जिलों में भी धारा 144 को लागू कर दिया गया है. साथ ही हरियाणा के कई जिलों जैसे कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में बीते कल, रविवार के दिन सुबह 6 बजे से इंटरनेट सेवाएं को बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि इन जिलों में इंटरनेट की सेवाएं 13 फरवरी तक बंद रह सकती है.
13 फरवरी को 'दिल्ली चलो मार्च' का आह्वान
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वाले कानून को लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों ने 13 फरवरी, 2024 के दिन विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के द्वारा 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च का ऐलान किया है. अनुमान है कि इस मार्च में करीब 200 से भी अधिक किसान यूनियन हिस्सा ले सकते हैं.
किसानों की मांगे
इस किसान आंदोलन को लेकर किसानों की मांगे हैं कि सरकार MSP के कानूनी गारंटी, किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसान और खेतिहर मजदूरों की पेंशन, कृषि ऋण माफी और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय मिले.
Share your comments