1. Home
  2. ख़बरें

Kharif Marketing Season 2024-25: धान की खरीद का अनुमान 485 लाख मीट्रिक टन, अन्य फसलों का ब्यौरा भी जानें

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने 29 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की, जिसमें आगामी Kharif विपणन सत्र (KMS) 2024-25 के लिए धान की खरीद का अनुमान 485 लाख मीट्रिक टन और मिलेट्स की खरीद का अनुमान 19 लाख मीट्रिक टन तय किया गया. बैठक में मौसम पूर्वानुमान, उत्पादन के अनुमान और राज्यों की तैयारी पर चर्चा की गई. इसके साथ ही, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आपूर्ति श्रृंखला और अन्य सुधार पहलों पर भी विचार किया गया.

KJ Staff
धान की खरीद (Image Source: Pinterest)
धान की खरीद (Image Source: Pinterest)

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD), भारत सरकार के सचिव ने 29 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में राज्य खाद्य सचिवों और खाद्य निगम भारत (FCI) के साथ आगामी खरीफ विपणन सत्र (Kharif Marketing Season) 2024-25 के लिए फसलों की खरीद की व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

बैठक में मौसम पूर्वानुमान, उत्पादन के अनुमान और राज्यों की खरीदारी की तैयारी जैसे विभिन्न कारकों की समीक्षा की गई. चर्चा के बाद, आगामी खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए धान की खरीद का अनुमान 485 लाख मीट्रिक टन (LMT) के रूप में तय किया गया, जो खरीफ विपणन सत्र 2023-24 के दौरान 463 लाख मीट्रिक टन की तुलना में अधिक है.

इसके अतिरिक्त, 2024-25 के खरीफ सत्र के दौरान राज्यों द्वारा 19 लाख मीट्रिक टन मिलेट्स (श्री अन्न) की खरीद का अनुमान भी लगाया गया है, जो खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के दौरान 6.60 LMT की तुलना में काफी अधिक है. राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को फसलों के विविधीकरण और पोषण सुधार के लिए मिलेट्स की खरीद पर ध्यान देने की सलाह दी गई.

इस बैठक में राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के प्रमुख सचिव/खाद्य सचिव के साथ ही FCI, भारत मौसम विभाग और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी भी शामिल थे.

बैठक में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की कई चल रही पहलों पर भी चर्चा की गई, जिनमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आपूर्ति श्रृंखला को अनुकूलित करना, खरीद केंद्रों में अवसंरचना सुधार, जन पोषण केंद्रों की स्थापना और राज्यों को खाद्य सब्सिडी के रिलीज के लिए वर्कफ़्लो ऑटोमेशन शामिल हैं.

English Summary: Kharif Marketing Season 2024-25 Paddy Procurement Estimated at 48.5 Million Metric Tons, See Details for Other Crops Published on: 30 August 2024, 06:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News