1. Home
  2. ख़बरें

2023-24 के प्रमुख खरीफ और रबी सीजन की फसलों का उत्पादन अनुमान जारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023-24 के प्रमुख खरीफ और रबी सीजन की फसलों का उत्पादन जारी कर दिया गया है. ख़रीफ़ खाद्यान्न उत्पादन 1541.87 लाख मीट्रिक टन और रबी खाद्यान्न उत्पादन 1551.61 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है. ऐसे में गेहूं का उत्पादन 1120.19 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है.

KJ Staff
2023-24 की खरीफ और रबी सीजन की फसलों का उत्पादन
2023-24 की खरीफ और रबी सीजन की फसलों का उत्पादन

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023-24 के प्रमुख (खरीफ और रबी मौसम) फसलों के उत्पादन के द्वितीय अग्रिम अनुमान जारी कर दिए गए है. देखा जाए तो पिछले साल, जायद के मौसम को रबी मौसम से अलग कर दिया गया है और वहीं, इस साल क्षेत्र, उत्पादन और उपज के द्वितीय अग्रिम अनुमान में केवल दो मौसम यानी खरीफ और रबी मौसम शामिल हैं. अनुमान है कि मुख्य रूप से राज्य कृषि सांख्यिकी प्राधिकरण (SASA) से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किया गये हैं.

यह रिपोर्ट साप्ताहिक फसल मौसम निगरानी समूह (CWWG) की रिपोर्ट और अन्य एजेंसियों से मिली जानकारी के साथ मान्य किया गया है. इसके अलावा अनुमान तैयार करते समय जलवायु परिस्थितियों, पिछले रुझानों, मूल्यो में उतार-चढ़ाव, मंडी आगमन आदि पर भी विचार किया जाता है.

ख़रीफ़ और रबी के उत्पादन का विवरण  

  • खरीफ खाद्यान्न- 87 लाख मीट्रिक टन / रबी खाद्यान्न- 1551.61 लाख मीट्रिक टन

  • खरीफ चावल -58 लाख मीट्रिक टन; रबी चावल - 123.57 लाख मीट्रिक टन

  • गेहूं- 19 लाख मीट्रिक टन

  • खरीफ मक्का - 20 लाख मीट्रिक टन; रबी मक्का - 97.50 लाख मीट्रिक टन

  • खरीफ श्री अन्न- 91 लाख मीट्रिक टन; रबी श्री अन्न- 24.88 लाख मीट्रिक टन

  • तूर - 39 लाख मीट्रिक टन

  • चना- 61 लाख मीट्रिक टन

  • खरीफ तिलहन- 42 लाख मीट्रिक टन / रबी तिलहन- 137.56 लाख मीट्रिक टन

  • सोयाबीन - 62 लाख मीट्रिक टन

  • रेपसीड और सरसों - 96 लाख मीट्रिक टन

  • गन्ना- 30 लाख मीट्रिक टन

  • कपास - 11 लाख गांठें (प्रत्येक 170 किलोग्राम)

  • जूट - 17 लाख गांठें (प्रत्येक 180 किलोग्राम)

श्री अन्न का उत्पादन

श्री अन्न (खरीफ) का उत्पादन 128.91 लाख मीट्रिक टन और श्री अन्न (रबी) का उत्पादन 24.88 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है. ज्वार (खरीफ) और ज्वार (रबी) का उत्पादन क्रमशः 15.46 लाख मीट्रिक टन और 24.88 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 0.66 लाख मीट्रिक टन और 1.66 लाख मीट्रिक टन अधिक है. पोषक/मोटे अनाज (खरीफ) का उत्पादन 356.11 लाख मीट्रिक टन और पोषक/मोटे अनाज (रबी) का उत्पादन 144.61 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: मंडियों में नए चने की दस्तक, दाम में जबरदस्त उछाल, जानें ताजा भाव

दलहनी फसलों का उत्पादन

तूर का उत्पादन 33.39 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है जो पिछले साल के उत्पादन 33.12 लाख मीट्रिक टन के लगभग बराबर है.

चने का उत्पादन 121.61 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है जो पिछले वर्ष के चने के उत्पादन से थोड़ा कम है लेकिन औसत (2018-19 से 2022-23) चने के उत्पादन से अधिक है.

मसूर का उत्पादन 16.36 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है जो पिछले वर्ष के 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन से 0.77 लाख मीट्रिक टन अधिक है.

सोयाबीन का उत्पादन 125.62 लाख मीट्रिक टन और रेपसीड और सरसों का उत्पादन 126.96 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के उत्पादन के लगभग बराबर है, हालांकि औसत उत्पादन से 20.57 लाख मीट्रिक टन अधिक है.

गेहूं, चावल और कपास का उत्पादन

वर्ष 2023-24 में खरीफ चावल का उत्पादन 1114.58 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जो 2022-23 के 1105.12 लाख मीट्रिक टन की तुलना में, 9.46 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि दर्शाता है. रबी चावल का उत्पादन 123.57 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है.

गेहूं का उत्पादन 1120.19 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के 1105.54 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की तुलना में 14.65 लाख मीट्रिक टन अधिक है.

कपास का उत्पादन 323.11 लाख गांठे (प्रत्येक 170 किलोग्राम) और गन्ने का उत्पादन 4464.30 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है.

English Summary: Kharif and Rabi season crops of 2023-24 released Second advance estimates of production of major Ministry of Agriculture Published on: 01 March 2024, 06:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News