1. Home
  2. ख़बरें

KFC का ऑर्डर, डिलीवरी करने आई पाकिस्तानी लड़की, जानें फिर आगे क्या हुआ

सफल कहानी तो आपने बहुत सी सुनी और देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको ऐसी एक लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जो दिन में अपनी कॉलेज की पढ़ाई करती है और रात को फूड डिलीवरी का काम करती है...

लोकेश निरवाल
पाकिस्तान की रहने वाली मीराब
पाकिस्तान की रहने वाली मीराब

कहते हैं ना जब हौसला बुलंद हो, तो हर एक काम करना आसान हो जाता है. आज हम आपको ऐसी एक कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मेहनत को जानकर आप भी इसके जज्बे को सलाम करेंगे. 

दरअसल, यह कहानी पाकिस्तान की रहने वाली लड़की मीराब की है, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई इनकी मेहनत की तारीफ कर रहा है. तो आइए जानते हैं कि ऐसा उन्होंने क्या किया है.. 

दिन में पढ़ाई रात को काम (study during the day work at night)

पाकिस्तान की रहने वाली मीराब दिन के समय अपनी पढ़ाई करती हैं और रात के समय फूड डिलीवरी का काम करती हैं. मीराब अपना खुद का फैशन ब्रांड लॉन्च करना चाहती हैं. इसी क्रम में वह अपने सपने को पूरा करने के लिए फैशन डिजाइनिंग से अपनी ग्रेजुएशन कर रही हैं. मीराब के जज्बे की यह कहानी फिजा नामक एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वह बताती हैं कि उन्होंने KFC से खाना ऑर्डर किया था, जिसे लेकर एक लड़की आई.

फिजा बताती हैं कि जब उसके खाने के ऑर्डर का कॉल आया, तो कॉल पर आवाज एक महिला की आई. महिला ने कहा कि - मैं आपकी राइडर बोल रही हूं. राइडर की बात फिजा को बहुत पसंद आई. इस दौरान फिजा और राइडर की बहुत देर तक बात हुई. फिजा को उनके काम, बाइक राइडिंग स्किल बेहद पसंद आई.

राइडर से बात करने के बाद फिजा अपने पोस्ट में लिखती हैं कि मीराब लाहौर के युबानाबाद इलाके की रहने वाली हैं. वह वर्तमान समय में फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर रही हैं और अपने खर्च के लिए वह रात में फूड डिलीवरी का काम करती हैं. मीराब का कहना है कि वह तीन साल यानी ग्रेजुएशन तक रात में यह काम करेंगी. इसके बाद वह अपना खुद का एक फैशन ब्रांड लॉन्च करेंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीराब की पढ़ाई का खर्चा एक संस्था उठाती है, लेकिन फिर भी वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए काम करती हैं.

यूजर्स ने की तारीफ (Users praised)

फिजा के पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर मीराब की मेहनत को देखकर कई लोगों उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में KFC Pakistan की चीफ पीपल ऑफिसर असमा युसूफ ने भी पोस्ट में कमेंट करते हुए कहा कि मीराब की कहानी लोगों तक बताने  के लिए आपका शुक्रिया. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि उनकी पढ़ाई करने में मदद 'KFC Female Higher Education Scholarship Program' के द्वारा करवाई जा रही है.

इसके अलावा यूसर्ज का यह भी कहना है कि मीराब की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरक है. लोगों को इनकी कहानी ने काफी कुछ सिखाया है. एक शख्स ने यह भी लिखा है कि 'मैं आपकी बहादुरी की तारीफ करता हूं. आप ये काम कर खुद के साथ अपने से जुड़े लोगों की मदद कर रही हैं. आप समाज में सकारात्मक भी फैला रही हैं.' अब तक फिजा के इस पोस्ट पर 52 हजार से अधिक रिएक्शन मिल चुके है.

English Summary: KFC order, Pakistani girl came to deliver, know what happened next Published on: 02 August 2022, 11:38 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News