1. Home
  2. ख़बरें

जेएनकेवीवी जबलपुर ने ईजाद की अनोखी और दुनिया की एकलौती तकनीक, पौधों की सटीक पहचान में है मददगार

पौधों की सटीक पहचान के लिए के मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने अनोखी और विश्व की पहली तकनीक का अविष्कार किया है. इस तकनीक को डी.एन.ए. बारकोड फाॅर स्पीशीज आइडेन्टीफिकेशन ऑफ सेज प्लान्ट्स एण्ड मेथड्स देयर ऑफ नाम दिया गया है. यह एक डी.एन.ए. बारकोड आधारित पद्धति है. जिससे पौधों की पृथक पहचान करने में मदद मिलेगी. तो आइये जानते हैं इस तकनीक के बारे में पूरी जानकारी.

श्याम दांगी
Plants Identification Technique
Plants Identification Technique

पौधों की सटीक पहचान के लिए के मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने अनोखी और विश्व की पहली तकनीक का अविष्कार किया है. इस तकनीक को डी.एन.ए.  बारकोड  फाॅर  स्पीशीज आइडेन्टीफिकेशन  ऑफ  सेज   प्लान्ट्स   एण्ड   मेथड्स   देयर  ऑफ नाम दिया गया है. यह एक डी.एन.ए. बारकोड आधारित पद्धति है. जिससे पौधों की पृथक पहचान करने में मदद मिलेगी. तो आइये जानते हैं इस तकनीक के बारे में पूरी जानकारी.

औषधीय पौधों के लिए बेहद फायदेमंद

पौधों की पृथक पहचान करने में इस तकनीक बेहद कारगर माना जा रहा है. इस तकनीक के जरिये एक जैसे नज़र आने वाले पौधों की सटीक पहचान की जा सकती है. खासतौर से यह औषधीय पौधों (बिछौने कुल की घास) की पृथक पहचान सरलता से करने में मददगार है. इस तकनीक को विश्वविद्यालय ने दुनियाभर के एग्रीकल्चर साइंटिस्ट, रिसर्चर, स्टूडेंट्स और बिजनेसमैन के लिए बेहद उपयोगी बताया है. बता दें कि देश के जंगलों में कई तरह के उपयोगी पौधे होते हैं जो दिखने में एक जैसे होते हैं. इससे उनकी अलग पहचान आसानी से नहीं हो सकती है. ऐसे में तकनीक बेहद ही उपयोगी मानी जा रही है.

सरकार ने 20 साल का पेटेन्ट दिया

इस तकनीक को भारत सरकार ने पेटेन्ट दे दिया है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने 16 जनवरी, 2016 को आवदेन दिया था. इस साल 2021 में सरकार ने इसे 20 साल के लिए पेटेन्ट दिया है. बता दें विश्वविद्यालय द्वारा अब तक 10 पेटेन्ट फाइल किये जा चुके हैं जिसमें पहली बार इस तकनीक पर सरकार ने पेटेन्ट दिया है.

इन वैज्ञानिकों की ईजाद

इस तकनीक को विकसित करने में विश्वविद्यालय के शोधकर्ता संचालक डॉ. शरद तिवारी और उनकी टीम डॉ. कीर्ति तंतवाय तथा डॉ. नीरज त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. इससे पहले हमारे वैज्ञानिक भारत के लिए 10 पेटेन्ट फाइल कर चुके हैं.

English Summary: JNKVV Jabalpur's unique and unique technology of the world, helps in accurate identification of plants Published on: 12 February 2021, 04:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News