1. Home
  2. ख़बरें

झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट टीजीटी और पीजीटी 2023 ऑफलाइन फॉर्म जारी

झारखंड एजुकेशन टीजीटी और पीजीटी पोस्ट की भर्ती के लिए 210 पदों की रिक्तियां निकली हैं.

रवींद्र यादव
टीजीटी और पीजीटी भर्ती
टीजीटी और पीजीटी भर्ती

झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची ने टीजीटी और पीजीटी रिक्ति की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. वे उम्मीदवार जो रिक्ति पदों में रुचि रखते हैं और सभी पात्र मानदंडों को पूरा करते हैं, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

आवेदन शुल्क

इस पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 100 रुपये और आरक्षित उम्मीदवारों को 50 रुपये की फीस का भुगतान करना पड़ेगा. इस भुगतान को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

इसकीआवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2023 की शाम 5 बजे तक है. डाक पर स्पष्ट रूप से पद का नाम एवं विषय अंकित करना अनिवार्य होगा. आवेदन दिनांक 13 मार्च अपराहन 5 बजे तक स्वीकार कर लिए जाएंगे.  साधारण डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे और निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

पीजीटी पात्रता

राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री में सामान्य वर्ग के लिए 50% और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 45% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता मान्य है. इसके अलावा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बी.पी.एड अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा बी.पी.एड के सम्कक्ष घोषित डिग्री मान्य होगी.

टीजीटी पात्रता

राज्य सरकार या केंद्र सरकार या विश्वविद्यालय से सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40% अंकों के साथ की स्नातक डिग्री मान्य होगी. इसके अलावा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बी.पी.एड अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा बी.पी.एड के सम्कक्ष घोषित डिग्री मान्य होगी.आयु सीमा

इसके लिए न्यूनत्तम 21 अधिकतम 55 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों के उम्र का आकलन दिनांक 31-12-2022 के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः  इस राज्य में टीजीटी, पीजीटी सहित अन्य टीचर पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

रिक्ति पद

टीजीटी के लिए 167 और पीजीटी पद के लिए 43 पदों को लेकर कुल 210 रिक्तियां हैं. इससे जुड़ी चयन संबंधी विस्तृत आवेदन एवं अन्य सभी जानकारी जिला अधिकारिक वे साइट (www.dseranchi.com) पर देखी जा सकती है.

English Summary: Jharkhand Education Project TGT and PGT 2023 offline form released Published on: 03 March 2023, 05:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News