JPSC Civil Judge Bharti 2023: जज की तैयारी करने वालों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में सिविल जज जूनियर डिवीजन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
पदों की संख्या (Number of Position)
झारखंड लोक सेवा आयोग ने जज के विभिन्न पदों के लिए कुल 138 रिक्त पदों के लिए आवेदन ले रहा है. इन रिक्तियों के लिए पात्र उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि (Date of Application)
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस जज भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2023 से शुरू होकर 21 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी. इसके लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक ही आवेदन कर सकते हैं.
पात्रता (Eligibility)
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री पूरी किये जाना अनिवार्य है. अभ्यर्थी की आयु 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें आपको आयु की गणना 31 जनवरी 2023 के अनुसार ही की जाएगी. इसमें SC,ST और महिला उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.
शुल्क(Fees)
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को एक निर्धारित राशि तय की गई है. इसमें अनारक्षित, बीसी, ईबीसी, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC,ST वर्ग के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार ने शिक्षक पद के लिए निकाली बंपर भर्तियां, इच्छुक जल्द करें आवेदन
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
उम्मीदवारों को इस परीक्षा में तीन स्टेप्स से होकर जाना होगा. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा के मार्स के आधार पर उम्मीदवारों को में एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाएगा और फिर अंत में मौखिक एग्जाम होगा.
Share your comments