राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency, NTA) जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम के एडमिट कार्ड कभी भी जारी कर सकता है. कहा जा रहा है कि एनटीए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की इस साल की मुख्य परीक्षा 23 से 29 जून तक आयोजित करेगी.
इसलिए, ये उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आज किसी भी वक्त जेईई मेन 2022 का एडमिट कार्ड रिलीज हो सकता है.
इसके लिए आज ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- HPSSSB Recruitment 2022 के लिए 12वीं पास जल्दी करें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
कहां से करें डाउनलोड?
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार JEE के आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना जेईई मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट्स nta.ac.in पर भी जेईई मेन्स के एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है.
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी दो सत्रों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2022 आयोजित करेगी. जेईई मेन परीक्षा का सत्र 1 के लिए 23 से 29 जून, 2022 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि जेईई मेन्स 2022 जुलाई सत्र के लिए 21 से 30 जुलाई, 2022 तक आयोजित किया जाना है. एनटीए दोनों सत्रों के लिए अलग-अलग जेईई मेन प्रवेश पत्र जारी करेगा.
Share your comments