टू व्हीलर (Two Wheeler ) चालक के लिए खुशखबरी है. दरअसल, AMO Electric Bikes भारतीय बाजार में अपना नया Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. जिसे AMO Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से जाना जाता है. जो कि 1.10 लाख रुपये की कीमत से एक्स-शोरूम में पेश किया जायेगा.
यह तीन साल की वारंटी के साथ पेश किया जायेगा. यह पांच रंग में उपलब्ध होगा, जैसे कि लाल-काला, ग्रे-काला, नीला-काला, सफेद-काला और पीला-काला. जौंटी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Jaunty Plus electric) टू व्हीलर की खासियत यह है कि यह सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर (120 Kms In Single Charge) की दूरी तय करता है. कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इसकी सेल 15 फरवरी से शुरू हो रही (Sale Starts From 15Th February) है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के और अधिक फीचर्स के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए.
जौंटी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स (Features Of Jaunty Plus Electric Scooter)
-
यह सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है.
-
इसमें पावर ब्रेक दिए गए हैं.
-
यह स्कूटर फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगाता है.
-
जॉन्टी प्लस मॉडल में 60 V/40 Ah की एडवांस लीथियम बैटरी दी गई है. जो हाई परफोर्मेंस मोटर को पावर देने का काम करती है.
इसे पढें - हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें और पाएं मुफ्त स्कूटर जीतने का मौका
-
इस स्कूटर में क्रूज कंटोल फीचर्स मिलेगा.
-
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ अन्य विशेषताओं में क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (E-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, DRL लाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट और एक इंजन किल स्विच शामिल हैं.
-
नए AMO Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.
-
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 इंच के पहियों पर चलता है और इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी मिलता है.
Share your comments