अगर आप केवल 10वीं पास हैं और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. तो जॉब पाने का यह सुनहरा मौका है. दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल (ड्राइवर) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. यह जॉब ग्रुप सी कैटगरी में है. इच्छुक उम्मीदवार योग्यता और अन्य डिटेल देखकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आइये जानें इस भर्ती के लिए किन किन बातों का रखना होगा ध्यान.
इतने पद पर भर्ती
आईटीबीपी में कांस्टेबल (ड्राइवर) पद पर कुल 458 भर्तियां निकाली गई हैं. वहीं, आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह जॉब परमानेंट नहीं है बल्कि अस्थायी है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21-27 वर्ष तक होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- हवलदार समेत अन्य पदों पर निकली है बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
ऐसे होगा कैंडिडेट का चयन
इससे संबंधित अन्य जानकारी विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन टेस्ट व अन्य प्रक्रियाओं के बाद होगा. सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 100 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी कैंडिडेट को आवेदन की फीस नहीं देनी है.
आवेदन की प्रक्रिया 27 जून, 2023 से शुरू होगी. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है. बता दें कि आईटीबीपी में और भी अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके बारे में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Share your comments