1. Home
  2. ख़बरें

IoTechWorld Avigation के पहले कृषि ड्रोन के उपयोगकर्ता को मिलेगी सरकारी सब्सिडी

भारत में कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों में एक नया कदम और भी उठाया गया है. इसके तहत अब किसानों की सहायता के लिए ड्रोन खरीदने पर सरकारी सब्सिडी प्राप्त होगी.

प्रबोध अवस्थी
भारत की अग्रणी कृषि ड्रोन निर्माता कंपनी IoTechWorld Avigation कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीकि पहल के लिए पहला सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने वाला भारत का पहला ड्रोन स्टार्टअप बन गया है. IoTechWorld Avigation भारत का पहला ड्रोन निर्माता भी है. इस कंपनी को 14 जून 2022 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार से टाइप सर्टिफिकेट (TC) प्राप्त हुआ है.

महाराष्ट्र के किसान IoTechWorld Avigation के ग्राहक शंकरानंद चौगुले देश में इस सरकारी योजना के पहले लाभार्थी हैं. इन्हें मार्च 2023 को सब्सिडी प्राप्त हुई. इस योजना से कई अन्य किसान भी लाभान्वित हुए हैं. यह एक सरकारी योजना है जिसके तहत ड्रोन तैनात करने वाले किसानों (कृषि स्नातकों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातिउत्तर-पूर्व सीमांत किसानों को छोड़कर) लगभग लाख रुपये या ड्रोन की खरीद का 40% तक सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जायेगा. कृषि स्नातकअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातिउत्तर-पूर्व सीमान्त किसान लागत पर लाख रूपये या 50 प्रतिशत तक का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. कृषि मशीनीकरण उप-मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा शुरू योजना की अधिकतम धनराशि लाख रुपये तक ही है.

अपने इस अचीवमेंट पर IoTechWorld Avigation के सह संस्थापक और निदेशक अनूप कुमार उपाध्याय ने कहा कि भारत सरकार केवल किसानों की आय को ही दोगुना करने के लिए तत्पर नहीं है बल्कि उन्हें सक्षम बनाने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक रूप में बदलने की भी पहल कर रही है. 
इस योजना से दुनिया भर के किसानों को बहुत लाभ है. अभी भी जिन साथियों ने इसका नाम नहीं सुना है उन्हें भी इस तकनीकी का लाभ उठाना चाहिए.
चौगुले और अन्य किसान जो कृषि ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं वह भारत में कृषि का भविष्य हैं. हम भारत में कृषि क्षेत्र के परिदृश्य में एक बड़े बदलाव की उम्मीद रखते हैं. यह प्रगति न केवल भारत में खाद्यान्न की मांग को पूरा करेगा बल्कि हम दुनिया के लिए भी उत्पादन को तैयार होगें.

कृषि विशषज्ञों की माने तो कृषि में ड्रोन का उपयोग न केवल किसानों के काम को आसान बनाएगा बल्कि उत्पादकता को बढ़ाने और हो रही बर्बादी को रोकने में भी कारगर साबित होगा.”

English Summary: IoTechWorld Aviation's first user of agricultural drone will get government subsidy Published on: 14 April 2023, 05:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News