Republic Day 2024: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) के लिए पहली बार लगभग डेढ़ हजार किसानों और उनके जीवनसाथियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. परेड के बाद कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा किसानों के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे.
इन किसानों को मिला निमंत्रण
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह पहली बार है जब किसानों को गणतंत्र दिवस परेड के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. देश भर से लगभग डेढ़ हजार किसानों और उनके जीवनसाथियों का चयन हुआ है. अधिकारी ने बताया कि किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के प्रतिनिधियों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) और सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है."
उन्होंने बताया कि परेड के बाद कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा किसानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. बता दे कि पिछले वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के दौरान लगभग 500 किसानों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. लेकिन, ये पहली बार है जब गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों को न्योता भेजा गया है.
सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इतजाम किए गए हैं. दिल्ली में जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त, दिल्ली पुलिस ने 15 फरवरी तक नई दिल्ली के आसपास के इलाकों को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. इस दौरान हटा में उड़ने वाले ड्रोन सहित अन्य हवाई वस्तुओं पर रोक रहेगी. यह रोक 18 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक तक रहेगी.
गणतंत्र दिवस पर क्या कुछ है खास
गणतंत्र दिवस की तैयारियों की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार आर्मी, नेवी व एयरफोर्स के परेड जतथे में महिला व पुरुष दोनों शामिल होंगे. वहीं दिल्ली पुलिस व अर्ध सैनिक बलों जैसे सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व एसएसबी आदि की परेड जत्था में केवल महिलाकर्मी ही होंगी. इस गणतंत्र दिवस में कुल 37 झांकियां निकाली जाएगी. जिसमें सभी राज्यों की अलग-अलग झांकियां और लड़ाकू विमान प्रदर्शन करेंगे.
Share your comments