1. Home
  2. ख़बरें

कृषि विवि रायपुर के वैज्ञानिकों का कमाल, 38वें स्थापना दिवस पर कैंसर रोकने वाले खास धान को किया लॉन्च, जानें विशेषताएं

Agricultural University Raipur: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने अपने 38वें स्थापना दिवस के मौके पर संजीवनी धान के तीन इम्यूनोबूस्टर को लॉन्च किया. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का दावा है की धान की एक किस्म कैंसर की रोकथाम के लिए काफी फायदेमंद है.

KJ Staff
कृषि विवि रायपुर ने मनाया 38वां स्थापना दिवस
कृषि विवि रायपुर ने मनाया 38वां स्थापना दिवस

Agricultural University Raipur: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) ने शनिवार को अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस समारोह के मौके पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उनके साथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद रहे. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने विकसित संजीवनी धान के तीन इम्यूनोबूस्टर का लोकार्पण भी किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में धान की एक किस्म तैयार की गई है, जो कैंसर में भी फायदेमंद है. यह दावा कृषि विश्विवद्यालय के वैज्ञानिकों ने किया है. धान की इस किस्म को संजीवनी नाम दिया गया है.

दुनिया ने माना भारत का लोहा

समारोह में सभी को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज के युग में देश में प्रतिभा चमकाने के इतने शुभ अवसर मिले हैं, जितने पहले कभी नहीं थे. अब भारत पूरी तरह से बदल चुका हैं. हमारी सोच बदल चुकी है. अब हम दुनिया में किसी के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी 5 हजार साल की संस्कृति को सबके सामने रख दिया है. दुनिया ने भी इसे लोहा माना है. इसे पहचान लिया है. यही वजह है कि आज का भारत विकास के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया की संस्थाएं भारत की तारीफ कर रही हैं. वो कह रही हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व का चमकता हुआ सितारा है. विश्व में तेजी से बढ़ती हुई हमारी अर्थव्यवस्था है.

उन्होंने कहा कि पहले हम जिन देशों को देखते थे, वो हमारे सपने में भी आते थे. कनाडा, यूके, फ्रांस, जर्मनी और जापान को देखकर हम सोचते थे कि क्या ऐसी व्यवस्था हमारे भारत में भी होगी? पर आज यह जमीनी हकीकत है. इस सफलता में हम सब का प्रयास है. सबकी सहभागिता है. हम विश्व के तेजी से उभरते लीडर रूप में कार्य कर रहे हैं. यह भारत के लिए सम्मान का विषय है.

कृषि क्षेत्र का तेजी से हो रहा विकास 

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक 160 से अधिक फसलों को विकसित किया गया है. जिसमें कृषि विश्वविद्यालय बड़ी भूमिका निभा रहा है और अनुसंधानों और उद्यमिता के विकास को प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर कृषि विकास की नई ऊंचाइयों को स्थापित करेंगे और किसानों के जीवन को खुशहाल और समृद्ध बनाएंगे. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है और विकास की ये गति ऐसे ही जारी रहेगी. 

18 लाख पीएम आवास स्वीकृत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को खुशहाल जीवन की गारंटी दी है. किसानों की खुशी राज्य सरकार की गारंटी है.हमारी सरकार ने 18 लाख पीएम आवास बनाने की स्वीकृति दे दी है. तैयार होते ही ये आवास किसानों को अलॉट कर दिए जाएंगे.

किसानों को रणनीति बनाएं अधिकारी

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में 3,799 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लागू की जाएगी, 12 हजार रुपए सालाना महिलाओं को देंगे. मुख्यमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों से आग्रह किया कि कृषकों के लिए रणनीति बनाएं, ताकि किसानों का कल्याण हो सके.

English Summary: Agricultural University Raipur celebrated 38th Foundation Day launched Sanjeevani Paddy which is effective in preventing cancer Published on: 20 January 2024, 02:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News