आज हम पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) से जुड़े किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. दरअसल, पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की अगली यानी 9वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.
अगस्त में आएगी किस्त
देशभर के किसान पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत मिलने वाली राशि 2000 रुपए का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये राशि अगस्त-नवंबर की है, जो किसानों के बैंक खातों में बहुत जल्द आने वाली है. बताया जा रहा है कि 1 अगस्त के बाद कभी भी लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में किस्त ट्रांसफर की जा सकती है. इस योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को लाभ दिया जाता है, जिनके पास कृषि योग्य जमीन होती है.
पीएम किसान योजना मे ऐसे चेक करें अपना नाम
-
सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
-
इसके बाद आपके सामने होमपेज पर Farmers Corner का विकल्प आएगा. इस पर क्लिक करें.
-
इस कॉर्नर के भीतर Beneficiaries List का विकल्प आएगा फिर उ पर क्लिक करें.
-
अब आपको डैसबोर्ड पर क्लिक करना है और राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का चुनाव करना है.
-
इसके बाद Get Report पर क्लिक करें.
-
अब आपके सामने गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी. इसमें आप देख सकते हैं कि किसको योजना का पैसा मिल रहा है.
पीएम किसान योजना का स्टेटस देखना
-
आपको वेबसाइट फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) के बेनेफिशियरी स्टेरटस (Beneficiary Status) पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा. इसके बाद आप अपना स्टेटस देख सकते हैं.
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, जैसे- राजस्व रिकॉर्ड यानी खसरा- खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर.
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) संचालित की जा रही है. इसके तहत रजिस्टर्ड किसानों के बैंक खाते (Bank Account) में 3 किस्तों में 6000 रुपए भेजे जाते हैं. इस राशि की मदद से किसान आसानी से खेती-बाड़ी कर सकते हैं.
Share your comments