आधुनिक समय में कृषि क्षेत्र की बात करें तो आय दिन इसमें कुछ ना कुछ नया होता रहता है. साथ ही नई तकनीकों का भी आविष्कार किया जा रहा है. जिस वजह से किसानों के लिए खेती करना काफी आसान हो गया है. किसानों की अच्छी आमदनी और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कृषि वैज्ञानिक कई तरह की पहल करते रहते हैं.
इसी क्रम में हिमाचल राज्य के एग्रो इंडस्ट्री ने किसानों और बागवानों को राहत देने के लिए घर-द्वार सब्सिडी योजना के माध्यम से उपकरण की खरीद के लिए सहायता राशि प्रदान करने जा रही है.
जिसमें किसानों को इन कृषि उपकरणों के लिए बागवानों को या एग्रो इंडस्ट्री कार्यालय फोन करना होगा या फिर पोर्टल पर जाकर कृषि उपकरण लिस्ट अपलोड करनी होगी. एग्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन यह उपकरण लोगों को घर-द्वार पर उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा पंचायतों में भी उपकरणों की लिस्ट उपलब्ध रहेगी. इनके माध्यम से भी किसान कृषि उपकरण की खरीद कर सकेंगे.
कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will you get)
दरअसल, कृषि बागवानी विभाग किसानों को सब्सिडी पर कृषि उपकरण की खरीद के सुविधा प्रदान कर रही है. ऐसे में किसानों को पावर टिलर, कैचियां, खरपतवार निकालने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण आदि जैसे में 25 से 50 फीसदी तक सब्सिडी मुहैया देने की शुरआत करने जा रही है.
इस खबर को भी पढ़ें - खेती के लिए उन्नत कृषि उपकरण और उनकी विशेषताएं
इसके अलावा चेकडैम में इस्तेमाल होने वाली लोहे की जाली, कॉऊ शेड निर्माण के लिए इस्तेमाल होनी वाली वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाएँगी. मिली जनकारी के अनुसार कारपोरेशन लोगों को ऑर्डर करने पर उपकरण सामान घर द्वार पर प्राप्त कर सकेगा.
कृषि उपकरण किसानों के लिए है फायदेमंद (Agricultural Equipment Is Beneficial For Farmers)
कृषि यंत्रों एवं मशीनों के उपयोग से खेती में लगने वाले श्रम, समय एवं लागत में कमी की जा सकती है. समय पर खेत तैयार करने, बीज एवं खाद को निर्धारित दूरी तथा गहराई पर बोने, निंदाई, गुड़ाई एवं कटाई आदि कृषि कार्य को समय पर करने हेतु उन्नत कृषि यंत्रों की उपयोगिता स्वयं सिद्ध है.
Share your comments