1. Home
  2. ख़बरें

महंगाई की मार, अब मैगी और कॉफी कीमतों में भारी उछाल, यहां जानें क्या-क्या हुआ महंगा ?

महंगाई ने अब आम लोगों की जेब पर अपना प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. देश में अब मैगी और कॉफी की कीमतों में भारी वृद्धि की गई हैं. जिससे चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोकेश निरवाल
मैगी और कॉफी कीमतों में भारी उछाल
मैगी और कॉफी कीमतों में भारी उछाल

देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अब सभी कंपनियां धीरे-धीरे अपने उत्पादों की कीमतों में वृद्धि करती जा रही हैं. जहां पहले दूध की कीमतों में वृद्धि हुई और अब मैगी और कॉफी कंपनियों ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की है.

आपको बता दें कि अब मैगी और कॉफी पीने वाले लोगों के लिए बेहद बुरी खबर है. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) (Hindustan Unilever (HUL))  और नेस्ले ने चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें (noodles prices) बाजार में 14 मार्च से बढ़ा दी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में HUL ने Bru कॉफी की कीमतें लगभग 3 से 7 प्रतिशत तक वृद्धि की है और वहीं ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत बाजार में 3 से 4 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है.  बता दें कि इंस्टेंट कॉफी पाउच की कीमत भी 3 प्रतिशत से लेकर 6.66 प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए हैं. ताजमहल (Taj Mahal) चाय की कीमतें बाजार में 3.7 प्रतिशत से लेकर 5.8 प्रतिशत वृद्धि हुई है. ब्रूक बॉन्ड (Brooke Bond) चाय की कीमतें बाजार में 1.5 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेः महंगाई के इस दौर में सरसों के तेल में आई गिरावट, यहां जानें कीमत

बाजार में मैगी की कीमत (Maggi price in the market)

देश में मैगी को बहुत से लोग बहुत ही खुश होकर खाते हैं, क्योंकि यह खान स्वादिष्ट के साथ लोगों के बजट के अनुसार बाजार में मिलती थी, लेकिन अब लोगों के चहरों पर मैगी की खुशी नहीं देखने को मिलेगी, क्योंकि अब बाजार में मैगी की कीमतों में करीब 9 से 16 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है. साथ ही बाजार में इंडिया ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें (coffee powder prices) भी बढ़ा दी हैं.

बढ़ती कीमतों पर एक नजर (A look at rising prices)

सामान             

कीमत

मैगी

12 रूपए की बजाय 14 रूपए

मैगी मसाला नूडल्स 140 ग्राम 

3 रूपए की वृद्धि की गई

560 मैगी पैकेट पर              

96 रूपए की बजाय 105 रूपए देने होंगे

मिल्क पाउडर की कीमत (milk powder price)

जहां सभी कंपनी अपनी कीमतों में वृद्धि कर रही हैं, तो इसी क्रम में नेस्ले कंपनी भी पीछे नहीं है. नेस्ले ने अपने एक लीटर A+ मिल्क की कीमत (A+ Milk Price) में वृद्धि की है. जहां आपको नेस्ले A+ मिल्क के एक लीटर पैकेट पर 75 रुपए देने होते थे, वहीं अब आपको यह दूध 78 रुपए का मिलेगा. साथ ही अब बाजार में नेस्कैफे क्लासिक भी 145 रुपए की बजाय 150 रुपए में मिलेगा. 

English Summary: Inflation hit, now there is a huge jump in the prices of Maggi and Coffee Published on: 15 March 2022, 05:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News