आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस है. दुनिया भर में चाय के दीवानों (tea lovers) की कमी नहीं है. जब तक सुबह की चाय ना हो जाए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं मानी जाती. हर इंसान यह चाहता है कि वह बढ़िया से बढ़िया चाय का स्वाद ले और इसके लिए वह काफी कीमत चुकाने को भी तैयार रहता है.
पर क्या आप जानते हैं भारत में बिकने वाली सबसे महंगी चाय कौन सी है? नहीं जानते ? तो आज हम आपको बताएंगे कि भारत की सबसे महंगी चाय कौनसी है और यह कहाँ मिलती है .
दोस्तों ! टी डब्लू जी गोल्ड जिनजिन (TWG gold jinjin) भारत में मिलने वाली सबसे महंगी चाय है. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल - 3 पर एक चाय की दुकान है... नहीं.. नहीं.. इसे दुकान नहीं शोरूम कहेंगे. जी हां यहां एक से बढ़कर एक चाय की वैराइटीज हैं.
क्या है डब्लू जी गोल्ड जिनजिन की कीमत
यहां की सबसे बेहतरीन चाय के दाम आप जानेंगे तो आपके मुंह खुले के खुले ही रह जाएंगे. यह चाय के ब्रांड टी डब्ल्यू जी का स्टोर है और यहां भारत की सबसे महंगी चाय मिलती है. टी डब्ल्यू जी ब्रांड की गोल्ड जिन जिन चाय की कीमत है - 14 लाख रुपए प्रति किलो. दोस्तों! हो गए ना आप हैरान चाय की कीमत जानकर . आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या है इस चाय में कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.
क्यों है ये भारत की सबसे महंगी चाय
यहां काम कर रहे तुषार ने बताया कि यह चाय साधारण चाय से लाख गुना अच्छी है इसीलिए इसकी कीमत लाखों में है. इस चाय में गोल्ड डस्ट प्लांट किया गया है जो पूरी तरह से एडिबल है यह 24 carrot वाला गोल्ड डस्ट है. उनका कहना है कि चाय की कीमत किस एल्टीट्यूड पर पौधे लगाए गए हैं, इससे भी निर्धारित होती है. यह चाय डायरेक्ट पौधों से ली जाती है.
जानिए इस चाय को बनाने की विधि
इस चाय की तरह ही इस चाय को बनाने की विधि भी बेहद खास है. इसे बनाने की विधि साधारण चाय बनाने की विधि से जरा अलग है. यह चाय दूध में नहीं पानी में बनती है और इसका स्वाद स्वर्गीय आनंद की अनुभूति कराता है. इस स्टोर पर मिलने वाली सबसे सस्ती चाय की कीमत भी 10,080 प्रति किलो है.
ये भी पढ़ें: Kisan Credit Card: तेज़ी से होती इस वायरल खबर से हो जाएँ सावधान, पीआईबी ने दी चेतावनी
और कहां उपलब्ध है ये चाय
यदि चाय को कहीं और से प्राप्त करना हो तो आप दिल्ली के ओबेरॉय से इसे खरीद सकते हैं. कैसा लगा अपकप भारत की सबसे महंगी चाय के बारे में जानकर? यह रजवाड़ी चाय 24 कैरेट गोल्ड डस्ट से बनी है, सीधे बागानों से आई है इसीलिए बेहद खास है.
इसकी खुशबू बेजोड़ और स्वाद बेमिसाल है. आश्चर्य की बात यह है कि चाय के शौकीन लोग इस चाय को बेशुमार प्यार भी दे रहे हैं.
Share your comments