1. Home
  2. ख़बरें

इंडियन ट्रैक्टर आफ द ईयर अवार्ड 2024 : जानिए किस कैटेगरी में कौन बना विजेता, यहां देखें पूरी लिस्ट

ITOTY 2024: इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड्स के 5वें संस्करण का शानदार आयोजन 10 जुलाई 2024 को नई दिल्ली के ताज विवांता द्वारका में किया गया. इस अवार्ड शो में ट्रैक्टर और फार्म इम्प्लीमेंट्स सेक्टर में नवाचार और उत्कृष्टता का सम्मान किया गया.

KJ Staff
इंडियन ट्रैक्टर आफ द ईयर अवार्ड 2024  (Picture Credit - Tractor Junction)
इंडियन ट्रैक्टर आफ द ईयर अवार्ड 2024 (Picture Credit - Tractor Junction)

CEAT Specialty presents इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर (ITOTY) अवार्ड्स के 5वें संस्करण का शानदार आयोजन 10 जुलाई 2024 को नई दिल्ली के ताज विवांता द्वारका में किया गया. इस अवार्ड शो में ट्रैक्टर और फार्म इम्प्लीमेंट्स सेक्टर में नवाचार और उत्कृष्टता का सम्मान किया गया. स्वराज 855 एफई को “इंडियन ट्रैक्टर आफ द ईयर” के अवार्ड से नवाजा गया. कुल 36 अलग-अलग कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा की गई.

कार्यक्रम की शुरुआत पार्टनर शोकेस से हुई, जिसके बाद जूरी सदस्यों और भागीदारों की अगुवाई में दीप प्रज्वलन समारोह हुआ. इसके बाद ट्रैक्टर जंक्शन के सह-संस्थापक और सीओओ श्री अनिमेष अग्रवाल ने मुख्य भाषण प्रस्तुत किया. ITOTY 2024 के 5th Edition पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ITOTY अवार्ड्स के साथ, हम ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और फाइनेंस के सेक्टर में उत्कृष्ट कार्यों मान्यता देकर किसानों को सशक्त बनाने के लिए अपना समर्पण जारी रखते हैं. हमें 36 श्रेणियों में 300 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए.

उन्होंने आगे कहा कि विजेताओं का चयन करना आसान नहीं था, लेकिन 200 से अधिक वर्षों के संयुक्त अनुभव वाले हमारे निर्णायक मंडल ने सार्वजनिक मतदाताओं के साथ मिलकर काम किया और उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने में पूरा समर्पण-सहयोग प्रदान किया. अंतिम निर्णय निर्णायक मंडल के 60% और जनता के 40% वोटों से हुआ. साथ मिलाकर, हमने कृषि उद्योग के विजेताओं की घोषणा की." समारोह में CEAT स्पेशियलिटी के ग्लोबल मार्केटिंग के प्रमुख श्री जय दोशी ने विशेष भाषण दिया. साथ ही, CEAT स्पेशलिटी के मुख्य कार्यकारी श्री अमित तोलानी ने इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 के सभी विजेताओं को बधाई दी.

ITOTY Awards 2024 : टॉप 5 कैटेगरी में ये बने विजेता

  • इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर (Indian Tractor of the Year) : स्वराज 855 एफई
  • बेस्ट डिज़ाइन ट्रैक्टर (Best Design Tractor) : महिंद्रा ओजा
  • कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर (Best Tractor for Agriculture) : फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स
  • इंडियन ट्रैक्टर निर्माता ऑफ द ईयर (Indian Tractor Manufacturer of the Year) : इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड
  • रोटावेटर ऑफ द ईयर (Rotavator Of the Year) : मास्कीओ गास्पार्दो विराट रोटावेटर

ITOTY 2024 : एचपी कैटेगरी के अनुसार विजेताओं की सूची

एचपी कैटेगरी

विजेता

20 एचपी के अंदर बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor Under 20 HP)

कैप्टन 200 डीआई एलएस

21-30 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor between 21-30 HP )

कुबोटा नियोस्टार बी2441

21-30 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor between 21-30 HP )

वीएसटी शक्ति एमटी 270

31-40 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor between 31-40 HP)

आयशर प्राइमा जी3 333 सुपर प्लस

31-40 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor between 31-40 HP)

पॉवरट्रैक 434 डीएस प्लस एचआर

41-45 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor between 41-45 HP)

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस

46-50 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor between 46-50 HP)

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर प्लस

51-60 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor between 51-60 HP)

फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स

60 एचपी से ऊपर बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor above 60 HP)

सोनालीका टाइगर 65 सीआरडीएस 4डब्ल्यूडी

पैनल डिस्कशन में किसानों की जरूरतों पर चर्चा

अवार्ड शो के दौरान अलग-अलग इंडस्ट्री के  विशेषज्ञों ने पैनल डिस्कशन के दौरान ट्रैक्टर और कृषि उपकरण उद्योग के लिए किसानों की उभरती ज़रूरतों पर चर्चा की. इसमें शक्तिमान में बिक्री और विपणन के उपाध्यक्ष श्री रवि माथुर, स्वराज ट्रैक्टर्स में बिक्री और विपणन के प्रमुख श्री राजीव रेलन, इफ्को किसान फाइनेंस के सीईओ श्री अंजनेया प्रसाद, CEAT स्पेशियलिटी में आरएंडडी - घरेलू बाजार श्री सुरजीत सिन्हा, आरबीएल बैंक में वाहन वित्त के प्रमुख श्री सुजीत घालससी, ITOTY जूरी के अध्यक्ष श्री सी आर मेहता और क्रिसिल लिमिटेड के निदेशक श्री पुशन शर्मा शामिल रहे.

आईसीएआर - केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक और आईटीओटीवाई पुरस्कार 2024 जूरी के अध्यक्ष डॉ. सी आर मेहता ने व्यावहारिक और प्रेरक भाषण से अपनी बात रखी. इस दौरान जूरी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया से सबसे योग्य उम्मीदवारों की पहचान की गई. इससे ट्रैक्टर और कृषि उपकरण क्षेत्र में बढ़ती उत्कृष्टता को पहचानने के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला गया.

कृषि उपकरण श्रेणी में इन्हें मिला उत्कृष्टता का सम्मान

फार्मिंग इम्प्लीमेंट अवार्ड

विजेता

स्ट्रॉ रीपर ऑफ द ईयर

जगतजीत स्ट्रॉ रीपर

रिवर्सिबल प्लाऊ ऑफ द ईयर

फील्डकिंग रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ

रिवर्सिबल प्लाऊ ऑफ द ईयर

लेमकेन हाइड्रोलिक रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ - ओपल 090 ई

स्मार्ट फार्म मशीनरी ऑफ द ईयर

शक्तिमान शुगरकेन हार्वेस्टर 3737 तेजस अल्ट्रा

स्मार्ट फार्म मशीनरी ऑफ द ईयर

दशमेश सुपर सीडर - 711

पोस्ट हार्वेस्ट सॉल्यूशन ऑफ द ईयर

शक्तिमान साइलेज बेलर 400 किलोग्राम बेल कैपेसिटी

रोटावेटर ऑफ द ईयर

मास्कीओ गास्पार्दो विराट रोटावेटर

सेल्फ प्रोपेल्ड मशीनरी ऑफ द ईयर

न्यू हॉलैंड टीसी 5.30 सी4 (एसी केबिन)

इम्प्लीमेंट लॉन्च ऑफ द ईयर

मास्कीओ गास्पार्दो रिवाइंड - रिवर्स फॉरवर्ड रोटावेटर

इम्प्लीमेंट ऑफ द ईयर

मित्रा एयरोटेक टर्बो 600 लीटर

इम्प्लीमेंट ऑफ द ईयर

सोनालीका मोबाइल श्रेडर

इम्प्लीमेंट मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर

तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड

बैंक और एनबीएफसी कैटेगरी में इन्हें मिले पुरस्कार

ITOTY 2024 में FADA का भाषण और फाइनेंसर अवार्ड्स की प्रस्तुति भी प्रमुख रही. ITOTY के 5वें संस्करण में बैंकों और NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) के लिए एक अतिरिक्त पुरस्कार श्रेणी शुरू की गई. नीचे पुरस्कार के नाम और संबंधित विजेता दिए गए हैं :

बैंक/एनबीएफसी अर्वाड्स

विजेता

ट्रैक्टर फाइनेंस में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल परिवर्तन (Best Digital Transformation in Tractor Finance)

चोला फाइनेंस

सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर फाइनेंसर (Best Tractor Financers)

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

सबसे तेजी से बढ़ते ट्रैक्टर फाइनेंसर (Fastest Growing Tractor Financers)

इफको किसान फाइनेंस लिमिटेड

वर्ष का अभिनव ट्रैक्टर फाइनेंसिंग समाधान (Innovative Tractor Financing Solution of the Year)

आरबीएल बैंक लिमिटेड

सबसे टिकाऊ ट्रैक्टर फाइनेंसर (Most Sustainable Tractor Financier)

एलएंडटी फाइनेंस

सबसे टिकाऊ ट्रैक्टर फाइनेंसर (Most Sustainable Tractor Financier)

एचडीएफसी बैंक

सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर फाइनेंसर (Most Trusted Tractor Financer)

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

सर्वश्रेष्ठ कृषि उपकरण फाइनेंसर (Best Farm Equipment Financier)

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड

सर्वश्रेष्ठ प्री-ओन्ड ट्रैक्टर फाइनेंसर (Best Pre-Owned Tractor Financier)

कोगटा फाइनेंशियल (इंडिया) लिमिटेड

ITOTY 2024 : सीएसआर पहल के तहत इन्हें किया सम्मानित

अवार्ड शो के दौरान सीएसआर (Corporate Social Responsibility) पहल के तहत उन कंपनियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत समाज के लिए कुछ अच्छा काम किया. इस कैटेगरी में विजेताओं की सूची इस प्रकार है :

सीएसआर अवार्ड्स

विजेता

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

ऐस निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा और पैथोलॉजी सेवा

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

जे फार्म (TAFE)

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

मास्कीओ गास्पार्दो इंडिया - पर्यावरण स्थिरता सुनिश्चित करना - गौशाला के लिए फीड स्टॉक की व्यवस्था

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

मित्रा एग्रो इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड - ज़रूरतमंद किसानों को मौसम स्टेशन वितरित करना

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

न्यू हॉलैंड सस्टेनेबल एनवायरनमेंट सॉल्यूशंस, उन्नत कौशल और मेडिकल एम्बुलेंस

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

पंजाब में पानी और कैंसर केयर प्रोजेक्ट (स्वराज)

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

एसडीसी (महिंद्रा)

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

सोनालीका गुरुकुल सेंटर (पतंग उपचारात्मक शिक्षा कार्यक्रम)

सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल (Best CSR Initiative)

तेरा तुझको अर्पण (शक्तिमान)

बेस्ट 4WD ट्रैक्टर ऑफ द ईयर (Best 4WD Tractor of the year)

कुबोटा एमयू 5502

बेस्ट डिजाइन ट्रैक्टर (Best Design Tractor)

महिंद्रा ओजा

ट्रैक्टर लॉन्च ऑफ द ईयर (Tractor Launch of the Year)

महिंद्रा ओजा

बेस्ट ट्रैक्टर फॉर कमर्शियल एप्लीकेशन (Best Tractor for Commercial Application)

मैसी फ़र्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक 2डब्ल्यूडी

बेस्ट ट्रैक्टर फॉर एग्रीकल्चर (Best Tractor for Agriculture)

फ़ार्मट्रैक 50 पावरमैक्स

ऑर्चर्ड ट्रैक्टर ऑफ द ईयर (Orchard Tractor of the year)

मैसी फ़र्ग्यूसन 6028 मैक्सप्रो 4WD

ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर (Tractor Manufacturer of the Year)

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड

ट्रैक्टर एक्सपोर्टर ऑफ द ईयर (Tractor Exporter of The Year)

कैप्टन ट्रैक्टर्स

भारत के ट्रैक्टर उद्योग का चमकता सितारा (Shining Star of India's Tractor Industry)

महिंद्रा ट्रैक्टर्स

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (LifeTime Acheivement Award)

श्री राजीव रेलन

ट्रैक्टर जंक्शन के बारे में

2018 में स्थापित, ट्रैक्टर जंक्शन किसानों के लिए भारत का सबसे प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस है. "ग्रामीण ऑटो इकोसिस्टम में क्रांति लाने" की दृष्टि से, कंपनी का लक्ष्य ग्रामीण समुदायों को एडवांस ऑटो सॉल्यूशन्स प्रदान कर समृद्ध बनाना है. ट्रैक्टर उद्योग का समर्थन करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध ट्रैक्टर जंक्शन उत्कृष्टता और नवाचार का जश्न मनाते हुए हर साल ITOTY अवार्ड्स की मेजबानी करता है.

ITOTY अवार्ड्स 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया ट्रैक्टर जंक्शन पर जाएं या नीचे सूचीबद्ध मीडिया प्रतिनिधि से संपर्क करें.

संपर्क विवरण :

नाम - श्री हर्ष गोयल

संपर्क नंबर - +91-8094783752

ईमेल - info@itoty.org

English Summary: Indian Tractor of the Year Award 2024 Know who became the winner in which category Published on: 12 July 2024, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News